अर्जुन बिजलानी की गैरमौजूदगी में करवा चौथ मनाएंगी नेहा, जानिए वजह
Friday, Oct 10, 2025-03:59 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी फिलहाल ओटीटी रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में व्यस्त हैं, जिसकी वजह से वह इस साल करवा चौथ पर अपनी पत्नी नेहा स्वामी के साथ नहीं रह पाएंगे। इस खास मौके पर पति से दूर रहकर नेहा ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर जाहिर की हैं।
अर्जुन बिजलानी ‘राइज एंड फॉल’ के कारण घर से दूर
अर्जुन बिजलानी इस समय ‘राइज एंड फॉल’ शो में हिस्सा ले रहे हैं, जो अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किया जाता है। इस कारण वह करवा चौथ के मौके पर घर नहीं लौट पाएंगे। इस वजह से उनकी पत्नी नेहा को इस साल करवा चौथ अकेले ही मनाना होगा।
नेहा ने बताया पति से दूर होने का दर्द
नेहा स्वामी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह दूसरी बार है जब अर्जुन करवा चौथ के मौके पर घर से बाहर हैं, लेकिन पहली बार ऐसा होगा जब वे न तो वीडियो कॉल कर पाएंगे और न ही कोई मैसेज भेज पाएंगे। नेहा ने कहा,“पहली बार जब वे बाहर थे, मैं अपने शो ‘रूहानियत’ की शूटिंग कर रही थी, तब हम वीडियो कॉल कर एक-दूसरे को देख पाए थे। लेकिन इस बार सब कुछ अलग है। कोई कॉल नहीं, कोई मैसेज नहीं ये खामोशी बहुत दुखद है। फिर भी मैं उनके लिए पूरे प्यार और विश्वास के साथ व्रत रख रही हूं।”
करवा चौथ पर पति की याद में भावुक हुईं नेहा
नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्जुन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मिस यू।” उन्होंने पति संग अपनी कुछ खास तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें उन्होंने लिखा, “एकमात्र व्यक्ति जिसके प्यार में गिर गई हूं आज, कल और हमेशा उनके साथ रहूंगी।” उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा।
‘राइज एंड फॉल’ शो में अर्जुन बिजलानी की मौजूदगी
अर्जुन बिजलानी ‘राइज एंड फॉल’ रियलिटी शो में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में पवन सिंह शो से बाहर हुए हैं और मनीषा रानी ने उनकी जगह ली है। इस शो में अर्जुन के अलावा कीकू शारदा और धनाश्री वर्मा भी अपनी लोकप्रियता के कारण चर्चा में हैं।