''हम युद्ध दिखा नहीं रहे, उसे महसूस करवा रहे हैं'' - रजनीश घई
Monday, Oct 06, 2025-05:26 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की आने वाली वॉर ड्रामा ‘120 बहादुर’ का दूसरा टीज़र 20 सितंबर को, यानी लता मंगेशकर जी की जयंती के दिन रिलीज़ किया गया था। टीज़र को देशभर के दर्शकों से जबरदस्त प्यार और प्रतिक्रिया मिली थी। लोगों ने न सिर्फ इसके जोश और जज़्बे को सराहा, बल्कि इसमें दिखाए गए सैनिकों की कहानी और भावनाओं ने सबका दिल जीत लिया था। ऐसे में अब फिल्म के डायरेक्टर रजनीश 'रैज़ी' घई ने फिल्म की मेकिंग से जुड़ी दिलचस्प जानकारी साझा की है।
डायरेक्टर रजनीश 'रैज़ी' घई, मेकिंग के बारे में बात करते हुए कहते हैं, "120 बहादुर में चार्ली कंपनी के सैनिकों का किरदार निभाने वाले कलाकार वाकई शानदार हैं। ज़्यादातर कलाकार पहली बार फ़िल्म में काम कर रहे हैं, उन्होंने पहले कभी कोई फ़िल्म नहीं की है। मैंने उन्हें एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया से लेकर निकला।"
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, "हमने उसी अंतरराष्ट्रीय एक्शन टीम को लिया जिसने ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट पर काम किया था, जिसने कई ऑस्कर जीते थे। वे महीनों तक भारत में रहे और हमारे लड़कों को हथियार चलाने, बॉडी लैंग्वेज, हाथ से हाथ मिलाने और 303 राइफल चलाने का गहन प्रशिक्षण दिया। एक्शन टीम और हमारी तरफ़ से काफ़ी तैयारी की ज़रूरत थी।"
फिल्म से अपने कनेक्शन पर रोशनी डालते हुए घई कहते हैं, "एक आर्मी बॉय होने के नाते, मैं सेना के जीवन की बुनियादी बातें, अनुशासन, बारीकियों और तौर-तरीकों को समझता हूँ, और हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह सब स्क्रीन पर पूरी तरह से दिखाई दे। मुझे लगता है कि सभी कलाकारों ने कमाल का काम किया है, और यह कुछ ऐसा है जिसे दुनिया बहुत जल्द देखेगी।"
फिल्म '120 बहादुर' 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों के असाधारण साहस को बयान करती है, जिन्होंने 1962 के वॉर के दौरान रेजांग ला की लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपने जवानों के साथ मिलकर भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे निर्णायक लड़ाइयों में से एक में हर मुश्किल का सामना किया था। ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदश पंक्ति गूंजती है: “हम पीछे नहीं हटेंगे।”
इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश 'रैज़ी' घई ने किया है, और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।