टेरेंस लुईस ने बताई शादी न करने की असली वजह, जानकर आप भी चौंक जाएंगे
Monday, Oct 06, 2025-12:06 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और डांस गुरु टेरेंस लुईस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की है। 50 साल की उम्र में भी शादी के बंधन से दूर रहने वाले टेरेंस ने अपनी शादी न करने की असली वजह को बेबाकी से साझा किया।
कोरियोग्राफर ने किया खुलासा
टेरेंस लुईस को उनकी ईमानदारी और बेबाक स्वभाव के लिए जाना जाता है। हाल ही एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान टेरेंस ने कहा कि उनकी ज़िंदगी में शादी की "एक्सपायरी डेट" बीत चुकी है। उन्होंने साफ किया कि अब वे शादी के बारे में सोच भी नहीं सकते। टेरेंस ने बताया कि वे सिंगल रहकर खुश हैं और शादी करके अपनी या किसी और की जिंदगी को जटिल बनाने की ज़रूरत महसूस नहीं करते। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वे शादी की "शेल्फ लाइफ" से बाहर हो चुके हैं। टेरेंस ने कहा,"मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि अगर कोई दुखी इंसान होता है तो वह दो लोगों से बेहतर होता है। मैंने खुद अपनी ज़िंदगी को बर्बाद किया है, इसलिए किसी और की ज़िंदगी क्यों खराब करूं?"
दूल्हे के रूप में रैंप वॉक का अनुभव
टेरेंस लुईस ने हाल ही में डिज़ाइनर विशाल और सोना थवानी के फैशन शो में दूल्हे के आउटफिट में रैंप वॉक किया। इस अनुभव को उन्होंने बेहद खास बताया। टेरेंस ने कहा कि यह वॉक केवल फैशन की नहीं, बल्कि दूल्हे की भावनाओं और गर्व को दर्शाने वाला था।
वर्क फ्रंट पर टेरेंस लुईस
टेरेंस लुईस ने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों जैसे लगान, झंकार बीट्स, और गोलियों की रासलीला राम-लीला के लिए कोरियोग्राफी की है। उन्होंने कई स्टेज शोज़, कॉर्पोरेट इवेंट्स, ब्रॉडवे, वेस्ट-एंड म्यूजिक ड्रामाज़ और म्यूजिक वीडियो के लिए भी कोरियोग्राफी की है।टेरेंस ऑस्ट्रिया के वियना में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डांस वेब यूरोप स्कॉलरशिप हासिल करने वाले पहले भारतीय भी हैं।
टेलीविजन पर भी छाई टेरेंस
टेरेंस लुईस ने टीवी रियलिटी शोज़ में भी अपनी वर्सेटैलिटी दिखाई है। वे "फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 3" के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। इसके अलावा, वे 2023 में “इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 3” और हाल ही में “इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 4” में जज के रूप में नज़र आए।