करवा चौथ पर अक्षरा सिंह का गोल्डन लुक बना ट्रेंड, ट्रेडिशनल और ग्लैमर का परफेक्ट मेल स्टाइल

Monday, Oct 06, 2025-01:57 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह का लेटेस्ट गोल्डन आउटफिट आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। अक्षरा सिंह न केवल अपनी एक्टिंग से बल्कि फैशन सेंस से भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनका यह नया गोल्डन ड्रेप गाउन लुक रॉयल भी है और बेहद ग्रेसफुल भी, जो त्योहारों की रौनक बढ़ाने के लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है।

PunjabKesari

अक्षरा ने करवा चौथ के लिए जो गोल्डन आउटफिट चुना है, वह साड़ी स्टाइल में डिजाइन किया गया गाउन है। यह ड्रेस पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच के साथ मिलाकर एक नया फैशन स्टेटमेंट बना रही है। आउटफिट की फिटिंग, रॉयल फॉल और ड्रेपिंग इसे ग्रेसफुल बना रही है, जो हर महिला को क्वीन जैसा फील देगा।

PunjabKesari

इस आउटफिट की सबसे बड़ी खासियत इसकी हेवी गोल्डन एंब्रॉयडरी है। इसमें ज़री और सीक्विन वर्क का खूबसूरत मेल है जो न केवल लुक को रिच बनाता है बल्कि शाम के फंक्शन में आपको सबसे अलग दिखाने की पूरी गारंटी देता है।

PunjabKesari

इस लुक में अक्षरा ने एक इनोवेटिव ट्विस्ट दिया है — केप स्टाइल दुपट्टा। यह उनके कंधों पर झूलता हुआ नजर आता है और पूरे आउटफिट में एक रॉयल क्वीन टच जोड़ देता है।

PunjabKesari
ज्वेलरी के तौर पर अक्षरा ने गोल्डन चोकर नेकलेस और छोटे स्टड ईयररिंग्स को चुना है, जो उनके आउटफिट के साथ खूबसूरती से मेल खा रहे हैं। हाथों में खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन और मिनिमल एक्सेसरीज़ उनके लुक को और फिनिशिंग टच दे रहे हैं। मेकअप की बात करें तो अक्षरा ने न्यूड ग्लोइंग बेस, सॉफ्ट आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन चुना है। उनके बालों का स्लीक लो बन इस लुक को और भी एलीगेंट बना रहा है — एकदम फेस्टिव और कम्फर्टेबल!

PunjabKesari

फैशन के साथ-साथ अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'रूद्र शक्ति' को लेकर भी चर्चा में हैं। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ एक्टर विक्रांत सिंह नज़र आए। यह एक पारिवारिक और आध्यात्मिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला, हालांकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

 

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News