जीप की बोनट पर नाचते हुए बारात लेकर गए नवीन कस्तूरिया, पत्नी संग किया खूबसूरत डांस, सामने आई शादी की नई झलकियां

Wednesday, Dec 04, 2024-03:39 PM (IST)

मुंबई. पिचर्स, ब्रीथ: इनटू द शैडोज़ और एस्पिरेंट्स जैसी हिट वेब सीरीज के लिए जाने जाने वाले एक्टर नवीन कस्तूरिया सिंगल से मिंगल हो गए हैं। एक्टर ने चट मंगनी पट ब्याह कर लिया है। न हल्दी, न मेहंदी..सीधे शादी की तस्वीरें शेयर कर नवीन ने सबको सरप्राइज दिया। फैंस उन्हें शादी के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, एक्टर अमोल पराशर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर नवीन की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari

नवीन ने पत्नी शुभांजलि के साथ शादी की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें एक तस्वीर में वह अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर उनकी शादी के फेरों की है। 

PunjabKesari


उनके अलवा अमोल पराशर ने नवीन की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें पहली फोटो में कपल पूजा करता नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में दूल्हे को सेल्फी के लिए पोज देते देखा जा सकता है। शारिब हाशमी, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा भी इस समारोह में उनके साथ नजर आ रहे हैं। वहीं एक वीडियो में नवीन दूल्हा बन अपनी शादी में मस्त होकर डांस कर रहे हैं। एक अन्य वीडियो में कपल को पॉपुलर सॉन्ग चुम्मा चुम्मा पर नाचते हुए देखा जा सकता है। एक्टर की शादी की ये तस्वीरें इंटरेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Amol Parashar (@amolparashar)

बता दें, नवीन कस्तूरिया फेमस वेब सीरीज के अलावा सुलेमानी कीड़ा, वाह जिंदगी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News