बेटी के जन्म के बाद पहली बार रेड कार्पेट पर उतरीं एश्ले बेन्सन, बाॅडी हगिंग ड्रेस में New Mom ने दिखाया परफेक्ट फिगर
Saturday, May 11, 2024-05:00 PM (IST)
लंदन: हाॅलीवुड स्टार एश्ले बेन्सन इस समय मदरहुड पीरियड को एंजाॅय कर रही हैं। 34 की एश्ले ने हाल ही में पति ब्रैंडन डेविस संग अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। फरवरी में कपल के घर नन्हीं शहजादी की किलकारी गूंजी जिसका नाम उन्होंने एस्पेन रखा।
वहीं बेटी के जन्म के बाद एश्ले को पहली बार किसी इवेंट में स्पाॅट किया गया। मौका था 31st Annual Race To Erase MS Gala का जो लाॅस एंजलिस में हो रहा था। इस दौरान हसीना का स्टाइलिश लुक देखने को मिला।
लुक की बात करें तो बेन्सन ने ब्लैक हाॅल्टर स्टाइल ड्रेस पेयर की थी। इस बाॅडी हगिंग ड्रेस में वह अपना कमाल का फिगर फ्लाॅन्ट कर रही थीं। उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि हसीना ने 3 महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया है।
मिनिमल मेकअप, आइलाइनर,ब्राउन लिप्स हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। रेड कार्पेट पर एश्ले बेन्सन ने स्टाइलिश अंदाज में कई पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बेन्सन ने अपने अविश्वसनीय पोस्ट-पार्टम फ्रेम को एक फिगर-हगिंग, ब्लैक हॉल्टर-स्टाइल वाली पोशाक में दिखाया, जो साटन सामग्री से बनी थी।