मैं जिंदा हूं..हार्ट अटैक से उबर रहे ‘पंचायत’ फेम आसिफ खान का नया पोस्ट, अस्पताल में भर्ती एक्टर यूं बिता रहे वक्त

Wednesday, Jul 16, 2025-06:08 PM (IST)

मुंबई: 'पंचायत' जैसी चर्चित वेब सीरीज़ में फुलेरा के दामाद का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर आसिफ खान को सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था। मौके पर सही इलाज मिलने की वजह से एक्टर की जान बाल-बाल बच गई। हालांकि, अभी भी उनका इलाज जारी है। बीते दिन एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर अपने हार्ट अटैक की जानकारी फैंस को दी थी और जिंदगी की अहमियत बताई थी। वहीं, अब हार्ट अटैक से उबर रहे आसिफ ने नया पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


अस्पताल में भर्ती आसिफ खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई दिखाई दे रही है। हार्ट मॉनिटर भी उनके पास एक्टिव है, जो उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा है। इसी दौरान वे मशहूर शायर की एक किताब पढ़ते नज़र आ रहे हैं, जिसका नाम हैं ‘मैं ज़िंदा हूं’।

PunjabKesari
इस तस्वीर के साथ आसिफ ने एक बहुत ही भावुक सॉन्ग लगाया,“आसान, कठिन है और कठिन है आसान के चौराहे पर टिके रहना।
इस भीड़ में अकेला महसूस करना सरल है,
पर अकेले में अकेले रहना कठिन है।”

इस गाने से ये साफ झलकता है कि आसिफ खान इस कठिन दौर में न केवल अपने स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं, बल्कि ज़िंदगी के गहरे अर्थों को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं।
 
'पंचायत' से मिली थी खास पहचान
आसिफ खान को असली पहचान वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने "फुलेरा के दामाद" का किरदार निभाया था। शो के एक शादी वाले सीक्वेंस में उनके डायलॉग्स और अभिनय ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। उनका सिर्फ एक डायलॉग ही उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना गया। इसके बाद से ही वह इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान कायम कर चुके हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News