मोहनलाल ने शुरू की ''दृश्यम 3'' की शूटिंग, सामने आई कहानी की नई झलक

Monday, Sep 22, 2025-06:35 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: मलयालम सिनेमा की सबसे चर्चित और पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइज़ी का तीसरा भाग अब आधिकारिक तौर पर फ्लोर पर जा चुका है। सुपरस्टार मोहनलाल ने हाल ही में ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिससे फैंस के बीच एक बार फिर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

शुभ शुरुआत के साथ हुई शूटिंग
‘दृश्यम 3’ की शूटिंग की शुरुआत सोमवार को कोच्चि के पास स्थित एक लॉ कॉलेज में पारंपरिक पूजा के साथ हुई। फिल्म यूनिट ने विधिवत पूजा कर फिल्म की शुभ शुरुआत की। इस मौके पर निर्देशक, निर्माता और क्रू के कई सदस्य मौजूद रहे। 

क्या होगी ‘दृश्यम 3’ की कहानी?
डायरेक्टर जीतू जोसेफ, जिन्होंने ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ का निर्देशन किया था, इस बार भी कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि:“तीसरा भाग कहानी को अगले स्तर पर ले जाएगा। यह जॉर्ज कुट्टी की जिंदगी के उस पड़ाव को दिखाएगा, जो दूसरे भाग के लगभग साढ़े चार साल बाद का है।” यह संकेत देता है कि कहानी में एक बार फिर थ्रिल, सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।

जॉर्ज कुट्टी की कहानी अब होगी पूरी
फिल्म के निर्माता एंटनी पेरुंबवूर ने बताया कि तीसरे पार्ट की योजना दर्शकों के भारी समर्थन और उत्साह को देखकर बनाई गई।“हमें लगा कि जॉर्ज कुट्टी की कहानी अब भी अधूरी है। दर्शकों ने जो प्यार और सवाल दोनों दिए हैं, उन्हें जवाब देने का वक्त आ गया है। हमने जीतू जोसेफ से इस पर लंबी बातचीत की और फिर ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्ट को आगे बढ़ाया।”

‘दृश्यम’ की फ्रेंचाइज़ी का सफर
पहला भाग 2013 में रिलीज़ हुआ था और इसे मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में गिना जाता है। यह कहानी एक साधारण आदमी की अपने परिवार को बचाने की संघर्ष-गाथा थी। दूसरा भाग, 2021 में आया, जिसने डिजिटल और थिएटर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर शानदार प्रदर्शन किया। कहानी में ट्विस्ट, सस्पेंस और कोर्टरूम ड्रामा ने दर्शकों को फिर से स्क्रीन से बांधकर रखा। दोनों फिल्मों ने भारत ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तारीफें बटोरीं। खासकर मोहनलाल का किरदार जॉर्ज कुट्टी आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है।

‘दृश्यम 3’ कब होगी रिलीज?
फिल्म के निर्माताओं ने जानकारी दी है कि ‘दृश्यम 3’ को मार्च 2026 में रिलीज़ करने की योजना है। इस बार फिल्म को पहले से ज्यादा बड़ा स्केल और इमोशनल डेप्थ देने की तैयारी चल रही है।

फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट
सोशल मीडिया पर जैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबर सामने आई, #Drishyam3 ट्रेंड करने लगा। फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि इस बार जॉर्ज कुट्टी किस नई मुश्किल में फंसेगा और कैसे अपने परिवार को एक और बार बचाएगा।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News