बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ''जॉली एलएलबी 3'' की धीमी रफ्तार, जानें फिल्म की तीन दिन की कमाई

Monday, Sep 22, 2025-03:43 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी यह खासा कारोबार नहीं कर रही है। फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। 


वेबसाइट ‘सैकनिल्क' के अनुसार, फिल्म ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 53.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। तीसरे दिन की कमाई 21 करोड़ रुपये रही। 

 

बता दें, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म ‘कोर्टरूम कॉमेडी' शृंखला का तीसरा भाग है, जिसकी शुरुआत 2013 में आई ‘जॉली एलएलबी' से हुई थी, जिसमें अरशद वारसी ने मेरठ के एक बदकिस्मत वकील जॉली त्यागी की भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2017 में ‘जॉली एलएलबी 2' आई, जिसमें कुमार ने कानपुर के एक संघर्षरत वकील जॉली मिश्रा की भूमिका निभाई थी।  


‘जॉली एलएलबी 3' का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जो पिछली दो फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके है। इसमें अमृता राव और सौरभ शुक्ला प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News