''कैंप रॉक'' के सेट पर लेडीलव संग निक ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, बोले- अब तक का सबसे अच्छा, मेरी प्रिय प्रियंका के साथ...
Friday, Sep 19, 2025-11:36 AM (IST)

मुंबई. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति और पॉपुलर अमेरिकन सिंगर-एक्टर निक जोनास ने हाल ही में अपना 33वां जन्मदिन मनाया। खाास बात यह रही कि निक ने यह दिन अपनी जिंदगी की खास यादों से जुड़े फिल्म ‘कैंप रॉक’ (Camp Rock) के सेट पर परिवार और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। गुरुवार को सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहे हैं।
निक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा – “किसी तरह मैं तीसरी बार कैंप रॉक के सेट पर अपना जन्मदिन मना रहा हूं। 15, 17 और अब अब तक का सबसे शानदार 33वां मेरी प्रिय प्रियंका के साथ।” इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्रिटीज ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं।
निक जोनास का म्यूजिक करियर
निक जोनास एक जाने-माने सिंगर, सॉन्गराइटर और एक्टर हैं। उन्होंने साल 2005 में अपने भाइयों के साथ ‘जोनास ब्रदर्स’ (Jonas Brothers) नाम से बैंड बनाया था। इस बैंड ने कई सुपरहिट एलबम दिए और निक को जबरदस्त लोकप्रियता मिली। 2008 में उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड्स में बेस्ट न्यू आर्टिस्ट कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला।
हालांकि 2012 में बैंड टूट गया, लेकिन 2019 में उनके गाने ‘Sucker’ के जरिए शानदार वापसी हुई और एक बार फिर उन्हें ग्रैमी नॉमिनेशन हासिल हुआ।
फिल्मों की बात करें तो वे ‘जुमान्जी’, ‘गोट’ और ‘द गुड हाफ’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
प्रियंका-निक की लव स्टोरी
निक और प्रियंका की लव स्टोरी किसी फिल्मी रोमांस से कम नहीं है। दोनों ने साल 2018 में डेटिंग शुरू की थी और फिर उसी साल दिसंबर में जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी कर ली। जनवरी 2022 में कपल ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास का स्वागत किया।