लालबाग के राजा से चिंतामणि तक, निकिता दत्ता ने गणेश पंडालों में जाकर लिया बाप्पा का आशीर्वाद
Wednesday, Sep 03, 2025-06:55 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूरे देश में भक्ति और उत्सव की रोशनी से जगमगाते गणेशोत्सव के बीच, अभिनेत्री निकिता दत्ता ने भी इस पर्व की भावना को अपनाया और मुंबई के सबसे प्रसिद्ध गणपति पंडालों में जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया। अपनी सादगी और गरिमामयी अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली निकिता ने इस शुभ अवसर पर लालबागचा राजा, मुंबईचा राजा, परेलचा राजा और चिंतामणि पंडालों के दर्शन किए।
पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी निकिता पूरी तरह से उत्सवी माहौल में घुली-मिली थीं। इस अवसर पर न सिर्फ वे वहां मौजूद भक्तों से मिली, बल्कि फैन्स के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। अपनी इस यात्रा की झलक सोशल मीडिया पर भी साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा—
“जय विघ्नहर्ता ♥️🙏
'गणपति बाप्पा मोरया' के जयकारों से गूंजते इस पर्व में निकिता की यह आध्यात्मिक यात्रा शहर के प्रमुख पंडालों तक न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक बनी, बल्कि इस साल के उत्सव की खास झलकियों में से एक बन गई है।