समझौता करने के लिए कहा गया..निक्की अनेजा ने प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- डिनर पर ले जाते थे..
Thursday, Nov 21, 2024-12:57 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस निक्की अनेजा एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। साल 1994 में उन्होंने फिल्म मिस्टर आजाद में काम किया था, जिसे पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए थे। उस समय निक्की 19 साल की थी। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फिल्म के प्रोड्यूसर को लेकर चौकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म मिस्टर आजाद में काम करते वक्त उन्हें समझौता करने के लिए कहा गया था।
निक्की अनेजा ने कहा कि वो बहुत अनकम्फर्टेबल थीं और मिस्टर आजाद के दौरान उनके साथ अच्छा ट्रीटमेंट नहीं हुआ था। वो न्यूकमर थीं। निक्की ने बताया- ये जो कास्टिंग काउच है, कॉम्प्रोमाइज कर लो क्या दिक्कत है...आपकी जर्नी जल्दी हो जाएगी...जब आपके आसपास के लोग ऐसी बातें करते थे तो मैं उनसे सहमत नहीं होती थी।
सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मैं पहलाज जी के पास गई और कहा कि आप मुझे डिनर्स के लिए क्यों लेकर जाते हो? तो उन्होंने कहा- पिक्चर नहीं बेचनी है क्या? तो मैंने उनसे पूछा कि अनिल कपूर को साइन करके आप पिक्चर नहीं बेच सकते क्या? उस दिन से मैं सेट पर बदनाम हो गई। ये मेरे लिए अच्छा नहीं था।
मिस्टर आजाद के एक्सीपरियंस के बाद निक्की ने फैसला किया कि वो यस बॉस के बाद फिल्म नहीं करेंगी। इसके अलावा निक्की ने ये भी बताया कि शाहरुख खान की फिल्मों में काम करने का एक्सपीरियंस पहलाज के मूवी सेट पर काम करने के एक्सपीरियंस से काफी अलग था।