86 लाख की लग्जरी कार Mercedes Benz GLE की मालकिन बनीं निक्की तंबोली, पूजा के बाद शैंपिन पीकर हसीना ने पापा संग मनाया जश्न
Tuesday, Jun 28, 2022-10:44 AM (IST)
मुंबई: 'बिग बाॅस 14' फेम निक्की तंबोली के साथ है। इन दिनों निक्की तंबोली के सितारे बुलंदियों पर हैं। निक्की ने जब से रियालिटी शो बिग बाॅस में हिस्सा लिया है तब से वह अपने करियर में काफी अच्छा कर रही हैं। हाल ही में निक्की ने अपनी ड्रीम कार खरीदी है।
अपनी लाइफ में इस अचीवमेंट को पाकर वो बहुत खुश हैं और अपनी इस खुशी को फैंस के साथ भी शेयर किया है। निक्की लग्जरी गाड़ी Mercedes Benz GLE की मालकिन बनी हैं। निक्की ने जो कार खरीदी है उसकी कीमत 85.8 लाख से शुरू होकर 1 करोड़ तक होती है।
निक्की ने अपनी लग्जरी कार संग कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। तस्वीरों में निक्की के पिता भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि निक्की ने शोरूम में न सिर्फ कार की पूजा की, बल्कि अपने पापा के साथ मिलकर केक काटा। इतना ही नहीं उन्होंने पिता संग शैंपिन भी पी। गाड़ी खरीदने के बाद निक्की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनकी ये खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है।
एक तस्वीर में अपने पापा के साथ नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीमें वो कार की पूजा करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने पिता के साथ मिलकर केक भी कट किया। कार के साथ पोज देते हुए भी कई फोटोज शेयर की हैं।
निक्की ने फोटोज को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मुझे हमेशा ऊपर ऊठाने और मुझे कभी निराश नहीं करने के लिए मैं हमेशा के लिए आभारी हूं। मैं हमेशा आपकी छोटी-सी बच्ची रहूंगी। #mercedesbenz #daddylittlegirl #familyfirst #gratitude #blessed'
बता दें कि निक्की ने तमिल मूवी 'कंचना 3' में दमदार एक्टिंग कर लोगों का दिल जीता था। इसके बाद वह सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आईं और सेकेंड रनरअप रहीं। उन्होंने 2021 में रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में भी हिस्सा लिया था।