''तुम मेरी जिंदगी में हो.. Rise and Fall कंटेस्टेंट के लिए निक्की तंबोली ने लिखा प्यार भरा पोस्ट, रह-रहकर सता रही Arbaz की याद
Wednesday, Sep 10, 2025-03:52 PM (IST)

मुंबई. प्राइम वीडियो का नया रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों सुर्खियों में है। इस शो में टीवी इंडस्ट्री के कई चर्चित चेहरे और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हिस्सा ले रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं अरबाज पटेल, जो पहले बिग बॉस मराठी 5 में नजर आ चुके हैं। हाल ही में बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली ने अरबाज के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा। तो आइए जानते हैं निक्की ने अरबाज के लिए क्या लिखा?
निक्की का प्यार भरा पोस्ट
निक्की ने अरबाज के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा: “मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। हर दिन लगता है जैसे किस्मत ने मुझे तुमसे मिलवाया। तुम मेरी खुशी और ताकत हो। मैं चाहती हूं कि तुम हर सपना पूरा करो और हर मुश्किल जीत लो। मैं हमेशा तुम्हारी सबसे बड़ी सपोर्टर रहूंगी। याद रखना, तुम सब कुछ कर सकते हो। तुम्हारी बहुत याद आती है।”
फैंस इस पोस्ट को पढ़कर दोनों की बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कौन हैं अरबाज पटेल?
अरबाज पटेल औरंगाबाद से ताल्लुक रखते हैं। वे एक्टर, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। अरबाज कई म्यूजिक वीडियोज़ में नजर आ चुके हैं और स्प्लिट्सविला X5 में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पहचान बिग बॉस मराठी 5 से मिली। यहीं से उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ। इसी शो के दौरान उनकी मुलाकात निक्की तंबोली से हुई थी और यहीं से दोनों की दोस्ती और नज़दीकियां बढ़ीं।
निक्की और अरबाज का कनेक्शन
बिग बॉस मराठी 5 में शुरुआत से ही निक्की और अरबाज के बीच फ्लर्टिंग देखी गई थी। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, दोनों का रिश्ता गहराता गया। फिनाले तक आते-आते उन्होंने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार भी कर दिया। शो के खत्म होने के बाद भी दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया। अब निक्की तंबोली ने सोशल मीडिया पर अरबाज के लिए एक प्यारा सा पोस्ट डालकर एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा गर्म कर दी है