नवरात्रि 2025: नीता अंबानी के बनारसी ब्रोकेड लहंगे में दिखे मां दुर्गा के 9 रंग,संस्कृति के साथ पन्नों में लदकर दिखाई रईसियत
Wednesday, Sep 24, 2025-01:45 PM (IST)

मुंबई: देश के सबसे रईस परिवारों में शुमार अंबानी फैमिली इस समय नवरात्रि के रंग में रंगी हैं। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां नीता अंबानी का हमेशा की तरह देसी रूप लाइमलाइट चुरा ले गया।जहां लहंगे में उनके देसी रूप से नजर नहीं हटी, तो इसके पीछे की प्रेरणा दिल जीत गई।मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए नीता खूबसूरत से लहंगा- चोली पहनकर तैयार हुईं। जिसमें उन्होंने दुर्गा मां के नौ रूपों को दिखाया।जहां बड़े- ही सुंदर तरीके से वह अपने लुक को पूरा करके 60 की उम्र में नूर से सबको पीछे छोड़ बाजी मार गईं।
नवरात्रि के हर दिन एक रंग को शुभ माना गया है जो देवी मां को पसंद है। कहा जाता है कि उसे पहनकर पूजा की जाए तो देवी मां प्रसन्न हो जाती हैं। ऐसे में नीता के लहंगे में नवरंग लहंगे में नौ वाइब्रेट कलर्स का इस्तेमाल हुआ जो मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को दर्शाते हैं। लहंगे के साथ में वह मैचिंग पिंक हाफ स्लीव्स ब्लाउज भी पहने नजर आईं जिस पर बीड्स के साथ ही हुई हैंड एम्ब्रॉयडरी इसे शानदार टच दे रही है।लहंगा- चोली को कढ़ाई और जरी वर्क के साथ हैवी लुक दिया है तो साथ में वह गुलाबी रंग का लहरिया दुपट्टा ओढ़े दिखीं जिसे पारंपरिक टाई एंड डाई तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया।
नीता का कोई भी लुक उनकी जूलरी की बात किए बिना तो पूरा हो ही नहीं सकता। हर लुक में उनके हीरे- पन्ने तो कभी रूबी की अलग ही चमक दिखती है तो इस लुक को उन्होंने स्टनिंग एम्रल्ड नेकलेस के साथ पूरा किया। उनका लेयरिंग नेकपीस नेकलाइन एरिया को हाइलाइट कर गया तो मैचिंग इयररिंग्स और बोडला लगाकर उन्होंने खूबसूरती को चार-चांद लगाए।
पेल पिंक चूड़ियां, कंगन और स्टनिंग रिंग वाला अंदाज नीता के देसी लुक को ब्यूटी को और एन्हांस कर रहा है। हेयर और मेकअप की तो उसमें भी नीता ने हमेशा की तरह कोई कमी नहीं की। ग्लॉसी न्यूड लिप्स के साथ विंग्ड आइलाइनर और ब्लश्ड चीक्स के साथ उनके लुक को कंप्लीट करके बालों को बन में बांध गजरा लगाया।