पतली पट्टी वाले गाउन में 66 की नीना गुप्ता ने दिखाया ग्लैमर,डीप नेक ड्रेस के साथ दुपट्टा ओढ़ फैशन में दे डाला गजब ट्विस्ट

Wednesday, Sep 24, 2025-01:14 PM (IST)

मुंबई:​एक्ट्रेस नीना गुप्ता सही मायने में बॉलीवुड की फैशनिस्टा हैं जो जहां जाती हैं अपने सबसे यूनिक स्टाइल से बाजी मार लेती हैं।  नीना गुप्ता अपने हर लुक से साबित करती हैं कि आत्मविश्वास ही असली खूबसूरती है।नीना गुप्ता इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि फैशन कभी भी उम्र का मोहताज नहीं होता। चाहे इंडियन पहनावा हो या वेस्टर्न, नीना का स्टाइल हमेशा ट्रेंड सेट करता है।उनकी स्टाइल स्टेटमेंट आज की युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा बन चुकी है।

PunjabKesari

 

उम्र भले ही उनकी 66 साल हो गई है, लेकिन वह सजने- संवरने और अपने शौक पूरे करने के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ती जिसकी झलक उनकी हर अपीयरेंस में देखने को मिल जाती है। नीना गुप्ता हाल ही में फोर्स ऑफ फैशन अवॉर्ड 2025 में पहुंची। जैसे ही ग्रीन कार्पेट पर नीना ने  ब्लैक अटायर में एंट्री ली, तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। उन्होंने ब्लैक कलर के एम्ब्रॉयडर्ड गाउन को पहनकर एंट्री ली जिसमें उनका स्टाइल देखते ही बना।

PunjabKesari


ब्लैक क्रेप फैब्रिक से बनी ड्रेस को स्पेगेटी स्ट्रैप और डीप नेकलाइन देकर डिजाइन किया गया। नीना का गाउन पूरा प्लेन है, तो इसमें क्लासी फील गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क लेकर आया। जिसे नेकलाइन के सेंटर से लाइन बनाकर शुरू किया, जो पूरा स्कर्ट पोर्शन तक जा रहा है।लुक में थोड़ा ड्रामा ऐड करने के लिए नीना ने ब्लैक स्टॉल भी कैरी किया जिसे वह दुपट्टे की तरह सादे तरीके से गले में डाले नजर आईं। इसकी हेम पर गोल्डन टसल यानी की लटकन लगी है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।

PunjabKesari

लुक को स्टाइल करने की बात आई तो नीना के ब्लैक गाउन को कॉम्प्लिमेंट करती ग्रीन स्टोन वाली जूलरी पेयर की। उन्होंने स्टाइलिश ग्रीन- गोल्डन नेकपीस पहना और साथ में मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स भी कैरी किए। इसके अलावा गोल्डन ब्रेसलेट भी खूब जचा। नीना ने  ब्लैक हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर बालों को स्टाइलिश बन में बांध लिया।

PunjabKesari

​नीना का लुक जब से सामने आया है लोग भी उनकी ब्यूटी के दीवाने हो गए और बेटी की भी तारीफ की।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News