डेनिम शॉर्ट्स में 34 की नुसरत का जलवा, खुले बालों में यूं दिए पोज

Saturday, Jun 15, 2019-12:28 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। शुक्रवार रात नुसरत को मुंबई में स्पाॅट किया गया। इस दौरान 34 की नुसरत ब्लैक टाॅप और ब्लू डेनिम शाॅर्ट्स में हाॅट अंदाज में दिखीं।

PunjabKesari,नुसरत भरूचा इमेज,नुसरत भरूचा फोटो,नुसरत भरूचा पिक्चर,

नुसरत ने अपने लुक को लाइट मेकअप, खुले बाल से कम्पलीट किया था। इस दौरान नुसरत ने ब्लैक गम बूट्स कैरी किए थे। नुसरत ने यहां खुले बालों में मीडिया को काफी पोज दिए।

PunjabKesari,नुसरत भरूचा इमेज,नुसरत भरूचा फोटो,नुसरत भरूचा पिक्चर,

फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। वह अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को खूब इंप्रेस करती हैं। 

PunjabKesari,नुसरत भरूचा इमेज,नुसरत भरूचा फोटो,नुसरत भरूचा पिक्चर,

बता दें कि नुसरत को बॉलीवुड में पहचान 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसे हिट फिल्मों से मिली। उन्हें इन फिल्मों के बाद खूब लोकप्रियता मिली। फैंस को उनकी एक्टिंग और उनका अंदाज काफी पसंद आया।

 

PunjabKesari,नुसरत भरूचा इमेज,नुसरत भरूचा फोटो,नुसरत भरूचा पिक्चर,

काम की बात करें तो नुसरत इन दिनों दो फिल्मों ‘तुरर्म खां’ और ‘ड्रीम गर्ल’ की शूटिंग में बिजी हैं।‘तुरर्म खां’ में जहां उनके अपोजिट राजकुमार राव होंगे, वहीं ‘ड्रीम गर्ल’ में वे आयुष्मान खुराना के अपोजिट होंगी। 

PunjabKesari,नुसरत भरूचा इमेज,नुसरत भरूचा फोटो,नुसरत भरूचा पिक्चर,

 

PunjabKesari,नुसरत भरूचा इमेज,नुसरत भरूचा फोटो,नुसरत भरूचा पिक्चर,


 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News