बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के नाना-नानी संग दिखीं जाह्नवी कपूर, कभी छुए पैर तो कभी थामा हाथ
Tuesday, Sep 23, 2025-12:56 PM (IST)

मुंबई: 22 सितंबर की शाम जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टरऔर विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' की स्क्रीनिंग रखी गई। ऑस्कर में भारत की ओर से फिल्म की ऑफिशियल एंट्री होने के बाद ये खास स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें कई स्टार्स ने शिरकत की। यूं तो स्क्रीनिंग में हर कोई सज- संवरकर पहुंचा लेकिन सारी लाइमलाइट जाह्नवी के ही नाम रही।
न सिर्फ जाह्नवी यहां अपनी मां श्रीदेवी की पुरानी साड़ी पहनकर आईं, बल्कि उनका बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़ियां के घरवालों के साथ संस्कारी रूप दिखा। अक्सर जाह्नवी के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहने वाले शिखर तो स्क्रीनिंग पर नहीं दिखे लेकिन उनकी मां और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे नाना और नानी यहां जाह्नवी को सपोर्ट करने पहुंचे। जहां नानी से पैर छुकर मिलती जाह्नवी का संस्कारी रूप हर किसी का दिल जीत ले गया।
इवेंट के लिए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे अपनी बेटी स्मृति पहाड़िया यानी कि शिखर की मां के साथ आए। वहीं, उनकी पत्नी उज्वाला शिंदे व्हीलचेयर पर दिखीं। जिन्हें देखते ही पहले जाह्नवी ने उनके पैर छुकर आशीर्वाद लिया और फिर सबके साथ कैमरे के सामने आकर पोज दिए। एक्ट्रेस प्यारी- सी मुस्कान के साथ मिसेज शिंदे का हाथ थामे रहीं शिखर के परिवार के साथ एक्ट्रेस की प्यार भरी बॉन्डिंग लोगों का काफी पसंद आ रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
श्रीकांत ओडेला की नेचुरल स्टार नानी स्टारर ‘द पैराडाइज़’ के लिए 5 महीने में तैयार हुआ विशाल स्लम सेट
