''उन्होंने हमारे लोगों का खून बहाया, तो हमें उनके साथ क्यों खेलना..भारत-पाकि मैच पर नाना पाटेकर की बेबाक राय
Monday, Sep 15, 2025-10:55 AM (IST)

मुंबई. एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है, लेकिन इस साल अप्रैल में पहलगाम हमले के बाद भारतीय इस मैच से नाराज इसका विरोध करते दिख रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स इस पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने भारत-पाक के बीच खेले जाने वाले मैच पर अपनी राय पेश की है।
नाना पाटेकर ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे इस तरह के मामलों पर बोलना नहीं चाहिए, लेकिन मेरी निजी राय है कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए। जब उन्होंने हमारे लोगों का खून बहाया है, तो हमें उनके साथ क्यों खेलना चाहिए?'
सुनील शेट्टी ने भी दी थी अपनी राय
नाना पाटेकर से पहले एक्टर सुनील शेट्टी ने भी भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने मैच का विरोध नहीं किया था। एक्टर ने कहा था, 'यह एक वैश्विक खेल संगठन का मामला है। नियमों का पालन करना पड़ता है क्योंकि इसमें कई खेल और खिलाड़ी शामिल हैं। एक भारतीय के तौर पर मुझे लगता है कि यह हमारी व्यक्तिगत पसंद है कि हम मैच देखना चाहते हैं या नहीं।'
नाना पाटेकर का काम
काम की बात करें तो नाना पाटेकर जल्द ही निर्देशक विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म 'ओ' रोमियो' में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो 14 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।