रेड कार्पेट पर छाईं अंबानी बहूएं, छोटे भाई की पत्नी का हाथ थामने और कमर पर हाथ रख पोज देना आकाश को पड़ा भारी

Thursday, Sep 18, 2025-12:10 PM (IST)

मुंबई: बुधवार रात शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की प्रीमियर नाइट में सितारों की महफिल सजी।  इस खास मौके पर अंबानी फैमिली भी आर्यन का हौसला बढ़ाने पहुंची।

PunjabKesari

 

इस दौरान बानी फैमिली की छोटी बहू राधिका अंबानी ने अपने लुक से लाइमलाइट चुरा ली। राधिका अपने जेठ-जेठानी संग इवेंट में पहुंची। रेड कलर की फ्रंट कट ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपने लुक को राधिका अंबानी ने डायमंड जूलरी के साथ पूरा किया था।

PunjabKesari

 

इस दौरान उन्होंने एक रेड हैंड बैग भी कैरी किया हुआ था। वहीं स्ट्रेट हेयरस्टाइल उनके लुक में चार चांद लगा रहा था।

PunjabKesari

 

श्लोका अंबानी भी इवेंट में किसी से कम नहीं दिख रही थीं। ब्लैक कलर के गाउन में बहुत प्यारी दिख रही थीं। डायमंड नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और हाफ ओपन हेयरस्टाइल के साथ वो उन्होंने अपना लुक फाइनल किया था।इस दौरान श्लोका ने  हाथ में ब्लैक एंड गोल्डन बटरफ्लाई बैग भी कैरी किया था जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। राधिका और श्लोका ने आकाश अंबानी संग जमकर पोज दिए। 

PunjabKesariPunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

आकाश अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ इस हरकत को देख जहां लोग आकाश को ट्रोल कर रहें हैं, वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि हो सकता है कि आकाश राधिका को अपनी छोटी बहन मानता हो। एक यूजर ने आकाश को ट्रोल करते हुए कमेंट कर कहा- "अपनी वाइफ की कमर पर हाथ तो ठीक है, लेकिन छोटे भाई की पत्नी की कमर पर हाथ, वाह रे।" दूसरे ने लिखा, "भाई की बीवी को कौन ऐसे पकड़ता है।"  तीसरे ने लिखा- "अरे! ये तो जेठ जी हैं ना।" चौथे ने लिखा- "ये अमीरों वाले जेठ जी हैं।" वहीं एक अन्य ने लिखा- "भाई ये क्या हो रहा है, ये उसकी बीवी को ऐसे कैसे टच कर सकता है।" ऐसे ही यूजर्स आकाश अंबानी के इस बर्ताव पर टिप्पणी पास कर रहें हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News