शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के वकील का आया आधिकारिक बयान
Friday, Sep 26, 2025-01:24 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हम स्पष्ट करते हैं कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में यह ख़बरें पूरी तरह से झूठी और दुर्भावनापूर्ण हैं कि मेरी मुवक्किल श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने लगभग 10 वर्ष पहले अपने पति राज कुंद्रा से किसी लेन-देन के लिए कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे। ये ख़बरें जानबूझकर मेरी मुवक्किल को बदनाम करने के उद्देश्य से फैलाई गई हैं।
हम इस शरारत की जड़ तक जाएंगे और मुवक्किल को बदनाम करने वाले सभी समाचार लेखों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही तथा हर्जाने के लिए दीवानी मुकदमा दायर करेंगे।
मेरी मुवक्किल ने ऐसी कोई धनराशि प्राप्त नहीं की है। चूंकि मामला न्यायालय में लंबित है, इसलिए हम इस समय और अधिक कुछ प्रकट नहीं कर सकते।
हालांकि, मेरी मुवक्किल सभी फर्जी मीडिया लेखों के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मुकदमे शुरू करने के लिए बाध्य हैं, जिन्होंने सत्यापन किए बिना इस प्रकार की ख़बरें प्रकाशित कीं।
श्रीमती शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को जानबूझकर बदनाम किया गया है, जिसके चलते वह अब इन शरारती कृत्यों से सुरक्षा पाने हेतु कानून प्रवर्तन एजेंसियों की शरण लेने के लिए विवश हैं।
हमने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे।
लेकिन, मानहानिकारक लेखों और समाचारों का सख़्ती से सामना किया जाएगा क्योंकि यह मेरी मुवक्किल के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। मेरी मुवक्किल इस मानहानि अभियान से राहत पाने हेतु माननीय बॉम्बे हाई कोर्ट की शरण ले रही हैं।
जिन्होंने भी ऑनलाइन झूठी ख़बरें और अप्रमाणित तथ्य प्रकाशित किए हैं, उन्हें अपने इस कृत्य के परिणाम का सामना अदालत में करना पड़ेगा।