न गलत किया, न करेंगे! 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी

Friday, Sep 12, 2025-09:10 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा लंबे समय से खबरों में बने हुई हैं। उनके खिलाफ एक बिजनेसमैन ने 60 करोड़की ठगी का आरोप लगाया था। इस मामले में अब लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। वे देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। इतना ही नहीं राज कुंद्रा को इस मामले में EOW ने  समन भी भेजा था।

PunjabKesari

 

वहीं अब अब इस पूरे मामले में राज कुंद्रा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि ना कभी गलत किया है और ना करेंगे, सच्चाई सामने आ ही जाएगी।

PunjabKesari

अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'मेहर' को प्रमोट कर रहे राज कुंद्रा ने एक वेबपोर्टल से कहा- 'इंतजार करते हैं और देखते हैं क्योंकि यही जीवन है। हमने कुछ गलत नहीं किया इसलिए इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा। सच्चाई सामने आ ही जाएगी। ना कभी गलत किया है और ना करेंगे।'

PunjabKesari

मुंबई पुलिस की आर्थिक क्राइम ब्रांच (ईओडब्ल्यू) ने राज कुंद्रा के खिलाफ समन जारी किया है। उन्हें 10 सितंबर को हाजिर होने को कहा था लेकिन राज ने अपने वकील के जरिए समय मांगा। अब उन्हें 15 सितंबर को हाजिर होना है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News