60 करोड़  की धोखाधड़ी मामले में EOW के सामने पेश हुए राज कुंद्रा, दर्ज हुआ बयान

Tuesday, Sep 16, 2025-07:59 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल,इस मामले में कपल को मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने समन भेजा था। सोमवार को 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की eow ने अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। सूत्रों के अनुसार राज कुंद्रा का बयान दर्ज कर लिया गया। अब मामले में अगले हफ्ते उनसे पूछताछ की जा सकती है।

PunjabKesari

 

अभी इस मामले में कई और गवाहों के बयानों की जांच और पुष्टि की जानी बाकी है। EOW सूत्रों के अनुसार गवाहों के बयानों को मजबूती से खंगालने के बाद ही पूछताछ का अगला दौर शुरू किया जाएगा।

PunjabKesari

 

बता दें बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की है। उनका आरोप है कि साल 2015 और 2023 के बीच, उन्होंने शेट्टी और कुंद्रा द्वारा प्रवर्तित बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कारोबार विस्तार के लिए 60.48 करोड़ का निवेश किया था हालांकि जब राज से इस मामले में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था- 'हमने कुछ गलत नहीं किया और ना ही कभी करेंगे।'

PunjabKesari

 

काम की बात करें तो राज कुंद्रा बिजनेसमैन होने के साथ अब एक्टर भी बन चुके है। उनकी हाल ही में फिल्म ‘मेहर’ रिलीज हुई है. जिसमें वो एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ नजर आए।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News