60 करोड़ धोखाधड़ी मामले में ट्विस्ट: राज कुंद्रा ने बीवी शिल्पा की कंपनी में ट्रांसफर किए 15 करोड़,एक्ट्रेस को समन भेजने की EOW ने की तैयारी

Thursday, Sep 25, 2025-11:51 AM (IST)

मुंबई: 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले  ईओडब्ल्यू ने राज कुंद्रा से पूछताछ की थी। वहीं अब EOW शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की तैयारी में है। कथित 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले की जांच में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पाया कि आरोपी राज कुंद्रा ने इस रकम में से करीब 15 करोड़ रुपए अपनी पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे।

PunjabKesari

ऐसे में ईओडब्ल्यू सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही शिल्पा शेट्टी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी में हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट किया जाना जरूरी है कि आखिर किस खर्च या विज्ञापन के एवज में इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर की गई क्योंकि सामान्य परिस्थितियों में विज्ञापन पर इतना खर्च नहीं होता।इतना ही नहीं यह भी जांच की जाएगी कि शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा को इतना बड़ा बिल किस आधार पर दिया।

PunjabKesari

 

जांच में यह भी सामने आया है कि रेजोल्यूशन पर्सनैलिटीज (आरपी) ने अब तक मांगे गए जरूरी कागजात ईओडब्ल्यू को उपलब्ध नहीं कराए हैं।शुरुआत में आरपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन अहम दस्तावेज जमा नहीं किए गए। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता व्यवसाई को जानबूझकर 26% शेयर नहीं दिए गए, क्योंकि यदि शेयर दिए जाते तो इसकी जानकारी एनसीएलटी को देनी पड़ती है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News