पहले करवाचौथ पर हिना खान ने रचाई पिया के नाम की मेहंदी, पति रॉकी ने भी हाथों पर लिखवाया एक्ट्रेस का नाम

Friday, Oct 10, 2025-01:10 PM (IST)

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान आज अपने जीवन का एक बेहद खास दिन मना रही हैं- वो अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के रोल से घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना खान ने इस मौके पर अपने हाथों पर पिया के नाम की खूबसूरत मेहंदी रचाई है, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में हिना के हाथों पर खूबसूरत डिजाइन की मेहंदी सजी नजर आ रही है। वहीं, उनके पति रॉकी जायसवाल ने भी इस मौके पर अपने हाथों में मेहंदी रचाई है।

PunjabKesari

रॉकी की मेहंदी भी बेहद खास रही- उन्होंने अपनी मेहंदी में हिना का नाम और उनकी शादी की तारीख लिखवाई है। इतना ही नहीं, दोनों के नाम के इनिशियल्स (H और R) भी उनकी मेहंदी में झलक रहे हैं। यह प्यार भरा इशारा फैंस के दिलों को छू गया और कमेंट्स में लोगों ने इस कपल को “परफेक्ट लवबर्ड्स” बताया।

PunjabKesari


हिना ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “हर किसी का पहला करवाचौथ बेहद स्पेशल होता है।”


कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस

हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर (स्टेज 3) से जूझ रही हैं और उनका इलाज अभी जारी है। ऐसे में यह सवाल भी उठा कि क्या हिना व्रत रखेंगी। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया, लेकिन उनका यह उत्साह और मुस्कान फैंस को काफी प्रेरित कर रही है।

उनके पति रॉकी जायसवाल हर कदम पर उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। फैंस इस जोड़ी की बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट

हिना खान और रॉकी जायसवाल इन दिनों अपने शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं, जहां दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News