उसने मेरी स्लीव्स खींची..बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! कहा- एल्विश हंस रहा था

Friday, Sep 12, 2025-09:54 AM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे ने सालभप बाद अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान पर एक गंभीर आरोप लगाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में बेबिका ने बिग बॉस के घर की एक घटना को याद किया जहां उन्होंने दावा किया कि अभिषेक ने वायरल कंटेंट बनाने की कोशिश करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि अभिषेक मल्हान अक्सर मजेदार वीडियो और सोशल मीडिया रील्स के लिए लड़कियों को घसीटते थे। ऐसे ही एक पल को याद करते हुए, बेबिका ने बताया कि एक बार उन्होंने उनकी आस्तीनें खींच लीं, जिससे वह बहुत असहज हो गईं।

PunjabKesari

वह तुरंत उन पर चिल्लाईं और पूछा कि क्या उनका दिमाग खराब हो गया है। उनके मुताबिक, अभिषेक ने कोई जवाब नहीं दिया और उस समय मौजूद एल्विश यादव भी हंस पड़े। बेबिका ने कहा कि वह इस घटना से बहुत नाराज थीं।

PunjabKesari

बेबिका के आरोप ने कई फैंस को चौंका दिया है, लेकिन न तो अभिषेक और न ही एल्विश ने अभी तक उनके बयान पर कोई प्रतिक्रिया दी है। 

 बता दें कि बेबिका, अभिषेक और एल्विश का बिग बॉस के घर के अंदर यादगार सफर रहा। बेबिका अपने बेबाक स्वभाव, तीखी बहस और निडर व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। अभिषेक मल्हान जो एक लोकप्रिय YouTuber भी हैं उन्होंने अपने दोस्ताना व्यवहार, घरवालों के साथ जुड़ाव और कॉम्पटिशन की भावना से ध्यान खींचा। एल्विश यादव ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री की थी और अंत में सीजन जीतकर बिग बॉस के इतिहास में पहले वाइल्डकार्ड विनर बन गए।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News