कृष्णा अभिषेक संग लड़ाई पर कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये बंधन नहीं टूटेगा
Saturday, Sep 06, 2025-12:09 PM (IST)

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा इन दिनों को-स्टार और दोस्त कृष्णा अभिषेक के साथ लड़ाई को लेकर सुर्खियों में हैं। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' से दोनों का एक वीडियो सामने आया था।
इसके बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर कीकू शारदा के शो छोड़ने की बात तेज हो गई। इसी बीच कीकू शारदा ने इस पूरे मामले पर अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
कीकू शारदा ने अपने इंस्टाग्राम पर कृष्णा अभिषेक के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की है जिसमें दोनों दोस्त एक चार्ली चैप्टर के कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं और कैमरे की तरफ देखते हुए अपनी उंगलियां होंठों पर रखे हुए हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में कीकू ने लिखा कि 'ये एक कभी न खत्म होने वाली कहानी है। ये बंधन… कभी नहीं टूटेगा! यह लड़ाई बस एक शरारत थी।' इसके साथ हाथ उठाते हुए इमोजी भी बनाया है।
उन्होंने पोस्ट के आखिर में यह भी बताया कि वो अभी भी कपिल के शो का हिस्सा हैं। उन्होंने लिखा-'इन सब गॉसिप और अफवाहों को सच न मानें कि मैंने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' छोड़ दिया है। मैं हमेशा इस शो और इस परिवार का हिस्सा रहूंगा इसलिए ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो अब सिर्फ 3 एपिसोड बाकी हैं।'