''हमारे ड्रामों से इतनी तकलीफ..पहलगाम अटैक के बाद शोज बैन होने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया का रिएक्शन, कहा-ये कौन करता है?
Thursday, May 01, 2025-04:42 PM (IST)

मुंबई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस हमले के जवाब में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पाकिस्तानी लोगों का भारतीय वीजा और सिंधु जल संधि रद्द करने के साथ ही वहां के टीवी शोज़, यूट्यूब चैनलों और कुछ सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर भी बैन लगा दिया है। वहीं, अब इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान ने प्रतिक्रिया दी है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल, galaxylollywood नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो में नादिया खान कह रही हैं कि मैं आज-कल बहुत सारी बातें कर रही हूं। मैंने तो एक शो में ये भी बोला कि ये जो पहलगाम अटैक हुआ है उसकी वजह से उन्हें (इंडिया) को हमारे ड्रामे भी बैन करने पड़ गए। ये हो गया है, उनको हमारे ड्रामों से इतनी तकलीफ है।
नादिया आगे कहती हैं कि हिंदुस्तान में हमारे ड्रामे इतने पसंद किए जाते हैं और वहीं उन्होंने आज बैन कर दिए। एंटरटेनमेंट चैनल बंद कर दिए, ये कौन करता है? ऐसी बहुत सारी बातें मैं करती हूं और वो फिर सही साबित हो जाती हैं।
नादिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
एक यूजर ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि इस बेचारी को एक्टिंग आती नहीं, इसकी जुबान ने सब बंद करवा दिए। दूसरे ने कहा कि इस लेडी को बहुत तकलीफ हो रही है। अन्य ने कहा कि तकलीफ किसको है, साफ पता लग रहा है। ऐसे ही तमाम यूजर ने कमेंट कर एक्ट्रेस को बुरी तरह रोस्ट किया।