पहलगाम आतंकी हमले पर TV के ‘शक्तिमान’ का रिएक्शन,बोले-''मोदी जी PAK पर अटैक कर एक बार में सब खत्‍म कीजिए''

Friday, Apr 25, 2025-02:21 PM (IST)


मुंबई:  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश जैसे सुन्न पड़ गया है। 22 अप्रैल को जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हिंदुओं को टारगेट करते हुए 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, वो मंजर देख हर कोई शोक में है। इस बीच एक्टर और फिल्ममेकर मुकेश खन्ना ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर हमले के बारे में खुलकर बात की है।

PunjabKesari

 

उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने अपने वीडियो में इस हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए कहा कि आतंकवाद देश की एकता और शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna)

उन्होंने वीडियो में कहा अब तक मुझे लगता था कि आतंकवाद को कोई धर्म नहीं होता है, वे सिर्फ फंडिंग और तबाही मचाने के लिए ऐसा करते हैं। लेकिन पहलगाम में 26 लोगों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतारने से अब मुझे पता लग गया है कि वाकई आतंकवाद की एक जाति होती है और एक धर्म होता है।

 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं यह बोलना चाहता हूं कि आतंकवाद जो आजकल चल रहा है हमारे देश में, उसकी एक जात है। वो एक धर्म है। वो दूसरे धर्म के खिलाफ एक्शन ले रहा है, तो ये डेफिनेटली पाकिस्तान की तरफ से आया है। मुझे खुशी है कि अभी अभी जो ढाई घंटे की मीटिंग में मोदी जी और अमित शाह जी ने और सब लोगों ने मिलकर रक्षा के लोगों ने मिलकर ये जो एक बहुत बड़ा डिसीजन लिया है, वो सीधा पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। मैं उनके साथ हूं एक्शन लीजिए। मिलिट्री एक्शन लेना हो तो मिलिट्री एक्शन लीजिए, आप बहुत सक्षम हैं। बंद कर दीजिए उनके इस तरह की हरकतों को, क्योंकि हम लोग बहुत सॉफ्टली ले रहे हैं उनको। उनके ऊपर अटैक कीजिए। यह बात प्रूव हो गई है कि ये आतंकवाद कौन फैला रहा है, कहां से फैल रहा है और इसमें एक धर्म वाले दूसरे धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं, यह क्लियर हो गया है।'

उन्होंने अंत में कहा, 'आज मैं यही कहूंगा कि यह हमारे हिंदू धर्म के ऊपर अटैक है इसका जवाब दिया जाना चाहिए, तो मोदी जी और इनके पूरे सरकार को मैं कहूंगा कि आगे बढ़िए और पाकिस्तान के खिलाफ एक वन टाइम हार्ड एक्शन लीजिए, जिससे इस तरह के इनफिल्ट्रेशन आतंकवादियों का घुसना बंद हो जाए। बहुत छोटे हैं हमसे ये। कहां हिंदुस्तान है, कहां पाकिस्तान है। मिलिट्री लेकर अटैक कीजिए और वंस फॉर ऑल इस चीज को खत्म कर दीजिए।'

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News