नहीं रही दिग्गज पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस नैला जाफरी, कैंसर से हारी जिंदगी
Tuesday, Jul 20, 2021-08:16 AM (IST)

मुंबई: पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। पाक टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस नैला जाफरी का निधन हो गया है। एक्ट्रेस बीते 6 साल से
कैंसर से जूझ रहे हैं। नैला जाफरी के निधन की खबर सुनते ही पूरे पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट जगत में शोक की लहर है। फैंस के साथ साथ कई जानें मानें सितारे सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
हाल ही में उनका हाॅस्पिटल से एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में वह हाॅस्पिटल के बेड पर लेटी नजर आ रही थीं। इस वीडियो को फिल्म निर्माता फुरकान टी सिद्दीकी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था।
इसके साथ लिखा था-'मेरी प्रिय मित्र और एक प्रसिद्ध टीवी एक्ट्रेस नैला जाफरी पिछले 6 वर्षों से कैंसर से लड़ रही है। लेकिन ये लड़ाई उन्हें बहुत महंगी पड़ रही है।'
इस वीडियो द्वारा वह मदद के लिए अनुरोध कर रहीं हैं। इस वीडियो के बाद सिंध के सांस्कृतिक मंत्री सरदार शाह ने एलान किया था कि विभाग उनके इलाज का पूरा खर्चा उठाएगा।
काम की बात करें तो वह टीवी धारावाहिक 'आ मुझ को सतना', 'देसी गर्ल्स' और 'थोड़ी सी खुशियां' में अपनी भूमिकाओं के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती थीं।