नहीं आया था हार्ट अटैक...''पंचायत'' के ''दामाद जी'' आसिफ खान ने हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही कही ये बात
Friday, Jul 18, 2025-02:55 PM (IST)

मुंबई:'पंचायत' के 'दामाद जी' यानी आसिफ खान बीते दिनों हाॅस्पिटल में भर्ती थी। कहा जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। वहीं अब वह हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। डिस्चार्ज होते ही एक्टर ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था।
जी हां, एक वेब पोर्टल से बातचीत में कहा, 'तो सबसे पहले, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह हार्ट अटैक नहीं था। यह गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज थी। इसके लक्षण हार्ट अटैक जैसे लग रहे थे लेकिन अब मैं पूरी तरह से फिट हूं।'
मालूम हो कि आसिफ खान रविवार 13 जुलाई को को पूरे दिन गाड़ी चलाकर राजस्थान स्थित अपने होमटाउन से मुंबई पहुंचे। शाम को उनके सीने में दर्द हुआ और वह बाथरूम में बेहोश हो गए। इसके बाद देर शाम उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि आसिफ क 'पंचायत' में उनके किरदार और डायलॉग के लिए जाना जाता है जबकि वह हाल ही फिल्म 'द भूतनी' में नजर आए थे।