शेफाली की टी-शर्ट से लिपट और उनके टुथबर्श इस्तेमाल करते हैं पराग,संभाल रखे हैं एक्ट्रेस के बिना धुले कपड़े,बोले-''उनमें उनकी सुकून भरी खुशबू है''

Saturday, Sep 27, 2025-11:29 AM (IST)


मुंबई: 'कांटा लगा गर्ल' उर्फ एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया। शेफाली के आकस्मिक निधन से फैंस और इंडस्ट्री सदमे में है। पत्नी के निधन से पराग त्यागी बुरी तरह टूट गए थे। वहीं अब पत्नी के निधन के डेढ महीने बाद राग त्यागी ने उनके नाम से एक पॉडकास्ट चैनल, शेफाली पराग त्यागी, लॉन्च किया और खुद को पहला इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी प्यारी यादें और अपना दुख शेयर किया है।

PunjabKesari


शेफाली के गंदे कपड़े से लिपट सोते हैं पराग

पराग त्यागी ने बताया कि शेफाली के गुजर जाने के बाद भी वह उन्हें अपने पास कैसे रखते हैं। उनके पास अब भी उनके गंदे कपड़े हैं और वह उन्हीं के साथ सोते हैं, और उनकी सुकून भरी खुशबू उन्हें शेफाली की याद दिलाती है।  उन्होंने आगे बताया कि वह कभी वो उनके कपड़े नहीं धोते बल्कि उसे अपनी टी-शर्ट या कंबल में लपेटकर रखते हैं। पराग ने कहा- 'मैं इसे रोजाना पहनकर सोता हूं। मैं इसे पहन नहीं पाता क्योंकि यह बहुत छोटा है लेकिन यह उसे मेरे पास रखता है।'

PunjabKesari


एक्ट्रेस के टूथब्रश से साफ करते हैं दांत

पराग ने बताया, 'मैं उसके टूथब्रश से अपने दांत साफ करता हूं, उसके तकिये पर सोता हूं। मेरे पास उसकी टी-शर्ट और शॉर्ट्स हैं, जिन्हें मैं पास ही रखता हूं। उसके जाने के बाद भी दो-तीन दिन तक अमेजन और फ्लिपकार्ट से उसके पार्सल आते रहे।'

PunjabKesari

शेफाली की मौत वाले दिन क्या हुआ


पराग ने शेफाली की मौत वाले दिन को याद करते हुए कहा कि उन्हें लग रहा था कि कुछ गड़बड़ है। शेफाली ने उनसे अपने कुत्ते सिम्बा को टहलाने के लिए कहा था क्योंकि उनके नौकर का बेटा थका हुआ था। लौटने पर पराग ने शेफाली को बेहोश पाया और सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रही थी। उन्होंने इलेक्ट्रोलाइट वॉटर और सीपीआर देकर उसे होश में लाने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पराग ने कहा- 'उसने दो बार सांस ली लेकिन उसने पूरी तरह से हार मान ली थी मैं उसे जगा नहीं सका।'

PunjabKesari


एंटी-एजिंग दवा नहीं लेती थीं शेफाली

इस दौरान पराग ने उन दावों पर भी बात की जिनमें कहा जा रहा था कि शेफाली की मौत एंटी-एजिंग दवाओं से जुड़ी थी। उन्होंने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि शेफाली ने कभी भी हानिकारक तरीके से दवाओं का सेवन नहीं किया केवल नियमित मल्टीविटामिन लेती थीं और कभी-कभी IV ड्रिप के जरिए विटामिन लेती थीं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News