Parents-to-be इशिता दत्ता और वत्सल सेठ की बेबीमून मस्ती, कलरफुल ड्रेस में एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Sunday, Apr 30, 2023-01:45 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर वत्सल सेठ और उनकी पत्नी एक्ट्रेस इशिता दत्ता की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है। कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाला है। इशिता शादी के 6 साल बाद वत्सल के पहले बच्चे को जन्म देंगी। इससे पहले यह कपल अपने इस फेज को खूब एंजॉय कर रहा है। हाल ही में पेरेंट्स-टू-बी कपल बेबीमून मनाने वेकेशन पर निकला, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस का साथ शेयर की हैं।

PunjabKesari


सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बेबीमून एंजॉय करते इशिता और वत्सल एक साथ बेहद खुश दिख रहे हैं।

PunjabKesari

 

दोनों हाथों में हाथ डाल एक-दूजे संग खूब मस्ती कर रहे हैं। कई तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिल रहा है।

 

PunjabKesari

 

इस दौरान इशिता ऑफ शोल्डर कलरफुल ड्रेस में नजर आ रही हैं। दो फ्रेंच चोटियां, कान पर फूल और गले में नेकलेस पहन प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया है और बॉडीकोन आउटफिट में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

वहीं, उनके पति वत्सल इस दौरान व्हाइट शर्ट के साथ मैचिंग शॉर्ट्स में कूल लग रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- जिंदगी खूबसूरत है।

 

PunjabKesari


फैंस कपल के बेबीमून की तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर प्यार भी बरसा रहे हैं।

PunjabKesari

 


बता दें, इशिता दत्ता और वत्सल सेठ शादी के 6 साल बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने साल 2017 में शादी रचाई थी।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vatsal Sheth (@vatsalsheth)


वहीं, काम की बात करें तो इशिता दत्ता को सुपरस्टार अजय देवगन और श्रिया सरन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 में उनकी बेटी के रोल में देखा गया था।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News