परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ एग्जिट पर वकील ने भेजा जवाब, ट्वीट कर एक्टर बोले-सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे

Sunday, May 25, 2025-01:36 PM (IST)

मुंबई. एक्टर परेश रावल इन दिनों ‘हेरा फेरी 3’ के विवाद को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल, पहले परेश ने इस फिल्म में काम करने के लिए इसे साइन किया था, लेकिन बाद में बीच रास्ते में ही छोड़ दिया। जिसके बाद कहा जा रहा था कि परेश रावल के इस फैसले से अक्षय कुमार काफी हर्ट हुए हैं और उन्हें एक्टर को 25 करोड़ के मुआवजे का नोटिस भेजा है। इसके बाद ये भी खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म से पीछे हटने के लिए ब्याज समेत अमाउंट लौटा दी है। इन सब के बीच अब हाल ही में नया अपेडट सामने आया है।


 
परेश रावल ने हाल ही में एक नया ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मेरे वकील Ameet Naik ने मेरे राइटफुल टर्मिनेशन और एग्जिट के बारे में उचित जवाब भेजा है। एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे, तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।’ यानी परेश रावल ने साफ कर दिया है कि इस मामले में अब वकील भी जुड़ चुके हैं। 

PunjabKesari

 

बता दें, हाल ही में ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि परेश ने ‘हेरा फेरी 3’ के लिए जो साइनिंग अमाउंट ली थी उसे 15% ब्याज के साथ लौटा दिया है।   


बताया जा रहा है कि परेश रावल को 11 लाख की साइनिंग अमाउंट दी गई थी। इसके साथ ही उनकी फिल्म की फीस 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि, अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News