शादी के लिए उदयपुर रवाना हुए परिणीति और राघव, एयरपोर्ट से सामने आई होने वाले दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें
Friday, Sep 22, 2023-10:58 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा महज दो दिनों में सपनों के राजकुमार राघव चड्ढा की दुल्हनिया बन जाएंगी। 24 सितंबर को कपल राजस्थान के उदयपुर धूमधाम से शादी रचाएंगे। वहीं, अपनी शादी के लिए रघनीति उदयपुर के लिए उड़ान भर चुके हैं। दोनों की एयरपोर्ट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 22 सितंबर की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए फ्लाइट ली है, जहां से दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं।
इस दौरान परिणीति चोपड़ा रेड कलर की ड्रेस में बेहद स्टाइलिश दिखीं। ड्रेस के ऊपर से उन्होंने क्रीम कलर का शॉल कैरी किया है, जो उनके लुक को एलीगेंट बना रहा है।
वहीं, परिणीति के होने वाले दूल्हे राजा नेता राघव चड्ढा भी अपनी स्मार्टनेस से हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं।
इस दौरान वह ब्लैक टी शर्ट और डेनिम पैंट में नजर आ रहे हैं।
बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वेडिंग फंक्शन 20 सितंबर से रस्में दिल्ली से शुरू हो गए हैं, जिसमें सूफी नाइट्स संगीत सेरेमनी का आयोजन भी किया गया। अब शादी के बाकी फंक्शन उदयपुर में पूरे किए जाएंगे। 24 सितंबर को आखिरकार रघनीति एक दूसरे के हो जाएंगे।