गुड न्यूज देने के बाद परिणीति का पहला पोस्टः तस्वीरों में साफ झलकी मां बनने की खुशी, बताया प्रेग्नेंसी में कैसा है रुटीन?

Thursday, Sep 04, 2025-01:27 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर जल्द ही एक नई खुशी दस्तक देने वाली है। एक्ट्रेस जल्द ही अपने पति संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। इस बात की खुशखबरी कपल ने कुछ दिनों पहले  बड़े ही अनोखे अंदाज में दी थी। वहीं, अब हाल ही में मॉम-टू-बी एक्ट्रेस ने अपने नए पोस्ट में अपना डाइट प्लान और रुटीन शेयर किया है। साथ ही प्रेग्नेंसी ग्लो की झलक भी दिखाई है।


  SnapInsta

 

 प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद परिणीति की पहली झलक

गुड न्यूज देने के बाद परिणीति चोपड़ा की यह पहली पोस्ट है, जिसमें वह व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत और कूल लग रही हैं। तस्वीर में परिणीति नंगे पांव एक कमरे में खड़ी होकर पोज़ कर रही हैं, और उनके चेहरे की चमक साफ बता रही है कि वो इस नए अध्याय को लेकर कितनी उत्साहित हैं।

 SnapInsta

 

बारिश, चाय और साथ – कपल मोमेंट्स

परिणीति ने पति राघव चड्ढा के साथ भी एक और फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बारिश में चाय का मज़ा लेते हुए बगीचे में टहलते नजर आते हैं। तस्वीर में परिणीति बिल्कुल मस्ती के मूड में हैं और उनकी ये सादगी फैंस का दिल जीत रही है।


View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

 
इन पर्सनल मोमेंट्स के बीच परिणीति ने अपने खाने के शौक को भी फैंस के साथ शेयर किया। एक तस्वीर में उन्होंने आम और अमरूद को लेकर मज़ेदार बात लिखी:

"मैं कभी तय नहीं कर पाती कि मुझे आम ज्यादा पसंद हैं या अमरूद!"

गेम डे और वड़ा पाव का कॉम्बो

एक और पोस्ट में परिणीति ने अपने गेम डे की झलक भी शेयर की। इस तस्वीर में टेबल पर गेम्स के टाइटल्स सजे हुए हैं, और साथ ही टीन प्लेट में घर का बना वड़ा पाव रखा है, जिसके साथ हरी मिर्च भी दिख रही है। परिणीति ने बताया कि गेम खेलते हुए उन्होंने घर के बने खाने का खूब आनंद लिया।
  
इसके अलावा परिणीति ने और भी कई झलकियां शेयर कीं। साथ ही कैप्शन में उनके मतलब भी समझाए। फैंस मॉम-टू-बी की इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News