काजोल की तस्वीर पर बॉडी शेमिंग से नाराज़ हुईं मिनी माथुर, बोलीं-"उनकी बॉडी जूम करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?
Sunday, Aug 24, 2025-05:37 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सितारे अक्सर अपनी पब्लिक लाइफ और हर एक अपीयरेंस के चलते चर्चा में रहते हैं। जहां उनके फैशन और स्टाइल की तारीफ होती है, वहीं कई बार ट्रोलर्स बिना किसी संवेदनशीलता के उन्हें निशाना भी बना लेते हैं। खासकर फीमेल सेलिब्रिटीज को बॉडी शेमिंग, ट्रोलिंग और अनचाही तस्वीरों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी इसी तरह के एक घटनाक्रम का शिकार हुईं, जब एक इवेंट में उनकी मौजूदगी को लेकर सोशल मीडिया पर बेहूदा कमेंट्स की बाढ़ आ गई। इस बार मामला इतना बढ़ गया कि टीवी होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने खुलकर इसका विरोध किया।
दरअसल, काजोल हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने ब्लैक कलर की एक फिटिंग ड्रेस पहनी हुई थी। वह आत्मविश्वास और ग्रेस के साथ मीडिया के सामने आईं, लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक पैपराज़ी ने इवेंट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में काजोल काफी स्टनिंग लग रही थीं, लेकिन कुछ लोगों ने उनके लुक पर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए। कई यूज़र्स ने उनकी बॉडी को लेकर यह तक कह दिया कि वह प्रेगनेंट हैं। कुछ ने उनके पेट को ज़ूम करके देखकर तंज कसा और बॉडी शेमिंग की हदें पार कर दीं।
मिनी माथुर का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा
ये सब देख मिनी माथुर का गुस्सा हाई हो गया और उन्होंने उस पैपराजी के पोस्ट पर जाकर सख्त शब्दों में नाराज़गी जताई और कमेंट कर लिखा- "उनकी बॉडी पर जूम इन करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? वो तुम लोगों की सदाबहार जवानी की कर्जदार नहीं हैं। तुम्हें ये तय करने का हक नहीं है कि उन्हें कैसा दिखना चाहिए।"
मिनी का यह जवाब तेजी से वायरल हो गया और कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया।
पहले भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं काजोल
यह पहली बार नहीं है जब काजोल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी एक इवेंट के दौरान जब उन्हें हिंदी में सवाल पूछने को कहा गया, तो उन्होंने पत्रकार को जवाब देते हुए कहा था: "जिसे समझना होगा, वो समझ जाएगा।" इस टिप्पणी के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।
काजोल का वर्क फ्रंट
प्रोफेशनल मोर्चे पर बात करें तो काजोल एक बार फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापसी कर रही हैं। वह जल्द ही 'द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा' के सीज़न 2 में नजर आएंगी।