स्टाइलिश लुक में इवेंट में स्पाॅट हुईं पेरिस हिल्टन, कट आउट ड्रेस में 43 की हसीना ने दिखाया टोन्ड फिगर

Thursday, Apr 25, 2024-04:10 PM (IST)

लंदन: एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन अपने लुक्स को लेकर हमेशा की चर्चा में रहती हैं। हाल ही में हसीना लाॅस एजलेंस में हुए Tan-Luxe launch event में पहुंची। इस इवेंट में हसीना का स्टाइलिश और बोल्ड लुक देखने को मिला।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो पेरिस हिल्टन पिंक कलर की कट आउट मिनी ड्रेस में नजर आईं। वह इस ड्रेस में अपना टोन्ड फिगर फ्लाॅन्ट कर रही हैं।

PunjabKesari

इस ड्रेस के साथ हसीना ने मिनिमल मेकअप को चुना। पिंक शेड्स तो पेरिस के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इवेंट में एक्ट्रेस ने जमकर पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

 

बता दें कि पेरिस हिल्टन साल 2021 में कार्टर रीम से शादी की थी। इसी साल जनवरी में दोनों सरोगेट के जरिए ही एक बेटे के पेरेंट्स बने थे जिसका नाम फीनिक्स है।

PunjabKesari

 

वहीं 2023 में कपल ने सोरोगेसी के जरिए एक बेटी का स्वागत किया जिसका नाम उन्होंने लंदन रखा था। एक्ट्रेस ने बीते दिनों ही लाडली के जन्म के लगभग 5 महीने बाद उन्होंने पेरिस को फैंस से रूबरू करवाया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News