शादी के बंधन में बंधी 'नायरा' की सास, मंदिर में लिए बॉयफ्रेंड चिराग संग फेरे
Wednesday, Dec 12, 2018-03:02 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस पारुल चौहान एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल पारुल ने आज मंदिर में अपने बॉयफ्रेंड चिराग ठक्कर से शादी कर ली है। पारुल और चिराग ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी रचाई।
हाल ही में उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरों में पारुल रेड कलर की साड़ी पहने खूबसूरत लग रही हैं। वहीं चिराग क्रीम और महरून शेरवानी पहने हैंडसम लग रहा हैं।
फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर भी एक वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें दोनों वरमाला डालते हुए और पारुल की मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आए।
बीते दिन हुई थी मेंहदी की रस्म
बता दें कि बीते दिन ही पारुल के घर मेंहदी की रस्म हुई थी। पारुल चौहान ने अपनी मेहंदी की रस्म में येलो कलर का ब्लाउज और क्रीमी येलो कलर का लहंगा पहना था।
साथ में सिर पर खूबसूरत फूलों से सजा टिआको पहना था। इस लुक में वह बेहद प्यारी लग रही थी।
मेहंदी सेरेमनी में पारुल ने फ्रेंड्स के साथ काफी मस्ती भी की। मेहंदी सेरेमनी में पारुल चौहान की ड्रेस से लेकर उनके ज्वेलरी और लुक्स सभी ने उन्हें और भी स्पेशल बना दिया।
शादी के बाद यहां देंगी रिसेप्शन
शादी के बाद पारुल के उत्तर प्रदेश में स्थित होमटाउन में रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी। वहीं मुंबई रिसेप्शन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
दो महीने पहले की थी शादी की घोषणा
बता दें कि दो महीने पहले ही पारुल ने अपनी शादी की घोषणा की थी।
पारुल और चिराग की मुलाकात तीन साल पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।
इसके बाद पिछले साल ही दोनों के परिवार वाले मिले और इनके रिश्ते को घरवालों की हरी झंडी भी मिल गई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो पारुल इन दिनों सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सुवर्णा का किरदार निभा रही हैं।