'पहले सुशांत छोड़कर चला गया और अब...', प्रिया मराठे की मौत पर भावुक हुईं उषा, बोलीं- ये कोई उम्र थी...
Monday, Sep 01, 2025-08:24 AM (IST)

मुंबई:'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे की बहन के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन हो गया। कैंसर ने प्रिया मराठे की जिंदगी छीन ली। मुंबई के मीरा रोड स्थित घर में एक्ट्रेस ने 38 की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह दो साल से ज्यादा समय से कैंसर से जूझ रही थीं। अब को-एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी ने रिएक्ट किया है।
उषा नाडकर्णी ने एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में प्रिया मराठे के बारे में कहा- 'ये कोई उम्र नहीं थी जाने की। उसकी अभी-अभी शादी हुई थी, उसे अपना परिवार शुरू करना था बच्चों की परवरिश करनी थी। मैंने उससे मिलने के बारे में सोचा था लेकिन फिर उसने मना कर दिया था क्योंकि वह शायद अच्छी नहीं दिख रही होगी कैंसर के इलाज के कारण उसके बाल झड़ गए होंगे,और वह नहीं चाहती होगी कि हम उसे उस हालत में देखें।'
उषा ने आगे कहा 'पहले सुशांत हमें छोड़कर चला गया और अब प्रिया - ऐसा लग रहा है जैसे पवित्र रिश्ता का दिल और आत्मा दोनों चले गए हैं। सेट पर बिल्कुल घर जैसा माहौल हुआ करता था।'
उन्होंने बताया कि प्रिया ने कभी किसी के साथ बदतमीजी नहीं की कभी पलटकर जवाब नहीं दिया और हमेशा एक शांत लड़की रही। वो कभी-कभी एक-दूसरे के घर भी आते-जाते थे, और इस तरह उन्होंने साढ़े पांच साल साथ बिताए थे।