पायल घोष ने अनिल देशमुख से की Y कैटेगरी सुरक्षा की मांग,बोलीं- ''डर-डरकर जी रही हूं''
Tuesday, Oct 06, 2020-10:32 AM (IST)

मुंबई: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने एक बार फिर वाई स्तरीय सुरक्षा की मांग की है। पायल घोष ने हाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से खुद और अपने वकील नितिन सतपुते के लिए इस सुरक्षा की मांग की। उन्होंने अनिल देशमुख को एक पत्र लिखा। इस बात की जानकारी पायल घोष के वकील नितिन ने सोमवार को एक ट्वीट कर दी।
नितिन ने लेटर की तस्वीर पोस्ट की है। यह लेटर पायल घोष ने अनिल देशमुख को लिखा है। नितिन ने ट्वीट में लिखा- 'पायल घोष और नितिन सतपुते को सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए आज 5-10-2020 को अनिल देशमुख को पत्र लिखा गया है।'
Today 5/10/2020 Letter issued to @AnilDeshmukhNCP for Security for @iampayalghosh & @Nitin_Satpute pic.twitter.com/IVZdY1sjkF
— Adv Nitin Satpute ایڈوکیٹ نتن ستپوتے નિતિન સાતપુતે (@Nitin_Satpute) October 5, 2020
इस लेटर में पायल ने लिखा-'थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। वह फ्री घूम रहा है और मुझे नुकसान पहुंचा सकता है। वह सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ कर सकता है। उन्होंने आगे लिखा कि वे डर में जी रही हैं और उनकी जिंदगी सुरक्षित नहीं है।'
बता दें कि इससे पहले पायल घोष आरपीआई के प्रेसिडेंट रामदास आठवले, महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात कर चुकी हैं। पायल घोष ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के दौरान उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा देने की मांग की थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने अनुराग कश्यप से 8 घंटे पूछताछ की और इस दौरान फिल्ममेकर ने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।