तंगहाली से जूझ रही हैं पायल रोहतगी, प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित पिता के लिए मांगी पैसों की मदद

Wednesday, Dec 04, 2024-06:59 PM (IST)

मुंबई. पायल रोहतगी बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में पायल ने बताया कि वह इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस के पिता प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्होंने उनके इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है।

 

PunjabKesari


पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर लिखा- "मैंने अपने विचारों के बहुत सारे आंतरिक संरेखण के बाद इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का फैसला किया है। हमारे देश में, चिकित्सा उपचार महंगे हैं और हर मध्यम वर्गीय परिवार के पास सीमित धन है। साथ ही मेरे पिता ने सोचा था कि उन्हें उस मेडिकल बीमा कंपनी से प्रतिपूर्ति मिलेगी जिसका उन्होंने प्रीमियम चुकाया था, लेकिन उन्होंने नहीं किया उन्होंने मुझसे इसे अपने सोशल मीडिया पर डालने का अनुरोध किया और मैं ऐसा कर रही हूं क्योंकि मैं इस मंच के माध्यम से जुड़ना चाहती हूं।” 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

पायल ने आगे लिखा-  “मेरे पिता के लिए क्राउड फंडिंग (दान) की जरूरत है। वह एक वरिष्ठ नागरिक हैं और प्रोस्टेट कैंसर (2018 से), सीओपीडी यानी सिकुड़ते फेफड़े (2006 से) और बहुत गंभीर ऑस्टियोपोरोसिस (2008 से) से पीड़ित हैं। मेरे प्रशंसकों और अनुयायियों से अनुरोध है कि वे उदारतापूर्वक दान करें और निम्नलिखित खाते में पैसा जमा करें। कुछ मेडिकल रिपोर्ट अटैच हैं। पूरी मेडिकल फाइल ईमेल पर भी भेजी जा सकती है।” 

 


बता दें, पायल रोहतगी 2008 में रियलिटी शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। 2022 में, उन्होंने एएलटी बालाजी के रियलिटी टेलीविजन शो लॉक अप में भाग लिया और उपविजेता बनीं। इसके अलावा पायल "36 चाइना टाउन", "अग्ली और पगली" और इरफान खान की "दिल कबड्डी" जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News