दिवाली पर वायरल हुई नोरा-ली मिन हो की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Tuesday, Oct 21, 2025-01:43 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: दिवाली के उत्सव के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो गईं, जिन्होंने बॉलीवुड और के-पॉप फैंस के बीच खलबली मचा दी। इन तस्वीरों में बॉलीवुड की जानी-मानी डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही को कोरियन सुपरस्टार ली मिन हो के साथ हल्दी सेरेमनी में देखा गया। दोनों पीले रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में हैं, चेहरे पर हल्दी लगी है और नोरा के हाथों में मेहंदी भी नजर आ रही है। तस्वीरों को देख कर फैंस हैरान रह गए और सवालों की बौछार शुरू हो गई — क्या नोरा शादी कर रही हैं?

सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाहें, फैंस हुए कन्फ्यूज़
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने अलग-अलग कयास लगाने शुरू कर दिए। किसी ने पूछा, “मैम आप शादी कर रही हैं?” तो किसी ने लिखा, “ये ली मिन हो जैसे दिख रहे हैं, दिल टूट गया।” कई यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि तस्वीरें असली नहीं लगतीं, क्योंकि हर फोटो में नोरा का ड्रेस और जूलरी अलग-अलग नजर आ रहा है। एक यूज़र ने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा, “AI शादी, तलाक और बर्थडे के लिए बुकिंग खुल गई है।” वहीं कुछ ने इसे साफतौर पर फर्जी करार देते हुए कहा, “कह दो ये झूठ है।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manjinder Singh (@norafatehiglobal)

नोरा की ओर से कोई पुष्टि नहीं
नोरा फतेही की टीम या खुद नोरा की ओर से इन तस्वीरों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये किसी शूट का हिस्सा हैं या किसी सोशल मीडिया ट्रेंड का। नोरा हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित एक दिवाली पार्टी में नजर आई थीं, जहां उन्होंने प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य हस्तियों के साथ सेलिब्रेशन किया। ऐसे में किसी शादी या रियल हल्दी सेरेमनी की कोई खबर सामने नहीं आई है।

‘दिलबर की आंखों का’ गाने से मचा रही हैं धमाल
इन दिनों नोरा फतेही अपने नए डांस ट्रैक ‘दिलबर की आंखों का’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘थामा’ का हिस्सा है। इस गाने की बीट्स और नोरा की दमदार परफॉर्मेंस ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News