PICS: यूं शिल्पा शेट्टी को निहार रहे थे अनिल कपूर, तभी आ गया कुत्ता
Tuesday, Oct 15, 2019-04:32 PM (IST)

बॉलीवुड तडका टीम. हुस्न की मल्लिका शिल्पा शेट्टी को उनके खूबसूरत लुक और कातिल अदाओं के लिए जाना जाता है। 'धड़कन' एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर बार अपने डिफ्रेंट लुक में फैंस की धड़कनों को ओर तेज कर देती हैं। शिल्पा जब भी किसी न्यू कलेक्शन को चुनती हैं तो वो अक्सर वायरल होते ही ट्रेंड कर जाता है।
इस बार शिल्पा को पर्पल कलर के गाउन में एक्टर अनिल कपूर के साथ देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बता दे पर्पल गाउन में उनके बेहद एट्रेक्टिव लुक को देख किसी की भी नजरें उनसे हट नहीं रही, तभी तो स्टार अनिल कपूर भी उन्हें एक टक देखते रह गए, लेकिन तभी एक कुत्ते ने आकर उनका ध्यान शिल्पा से भटका दिया।
लुक की बात करें तो इस दौरान शिल्पा ने पर्पल कलर के गाउन में ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप और पर्पल शेड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है।
इस जबरदस्त लुक में एक्ट्रेस पेपराजी के सामने कातिल आदाओं में एक से एक जबरदस्त पोज दे रही हैं।
काम की बात करें तो शिल्पा ने अभी तक फिल्मी दुनिया से दुरी बनाई हुई थी, लेकिन अब वो 13 साल बाद फिल्म 'निकम्मा' के जरिेए कमबैक करेंगी, जो कि गर्मियों में रिलीज होगी।