भागने से पहले बदले कपड़े..बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास दिखा संदिग्ध, जल्द होगी सैफ अली खान पर हमला करने वाले की गिरफ्तारी!

Friday, Jan 17, 2025-10:16 AM (IST)

मुंबई: बुधवार देर रात सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चोर ने हमला कर दिया था । इस हमले में एक्टर घायल हो गए थे। सैफ की मुंबई के लीलावती अस्पताल में सर्जरी हुई है। एक्टर अब ठीक हैं। इन सबके बीच पुलि भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है हालांकि घटना के 24 घंटे से ज्यादा होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं अब पुलिस को आरोपी को लेकर बड़ा सुराग मिला है। 

PunjabKesari

मुम्बई पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध  बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास दिखाई दिया था। घटना के बाद संदिग्ध ने सुबह पहली लोकल ट्रेन ली होगी। अब  मुंबई पुलिस की टीमें वसई, नालासोपारा इलाके में कैम्प कर रही है।

PunjabKesari

 पुलिस ने सैफ की ब्लिडिंग के सीसीटीवी खंगाले थे जिसमें आरोपी की तस्वीर कैद हो गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने भागने से पहले कपड़े भी बदले थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मामले में मुखबीरों की भी मदद ली जा रीह है। 

PunjabKesari

पुलिस ने 20 टीमें की हैं गठित

बता दें कि सैफ अली खान हमले की जांच में पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें बनाई हैं। ये टीमे हमलावर की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। बता दें कि
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News