भागने से पहले बदले कपड़े..बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास दिखा संदिग्ध, जल्द होगी सैफ अली खान पर हमला करने वाले की गिरफ्तारी!
Friday, Jan 17, 2025-10:16 AM (IST)
मुंबई: बुधवार देर रात सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चोर ने हमला कर दिया था । इस हमले में एक्टर घायल हो गए थे। सैफ की मुंबई के लीलावती अस्पताल में सर्जरी हुई है। एक्टर अब ठीक हैं। इन सबके बीच पुलि भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है हालांकि घटना के 24 घंटे से ज्यादा होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं अब पुलिस को आरोपी को लेकर बड़ा सुराग मिला है।
मुम्बई पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास दिखाई दिया था। घटना के बाद संदिग्ध ने सुबह पहली लोकल ट्रेन ली होगी। अब मुंबई पुलिस की टीमें वसई, नालासोपारा इलाके में कैम्प कर रही है।
पुलिस ने सैफ की ब्लिडिंग के सीसीटीवी खंगाले थे जिसमें आरोपी की तस्वीर कैद हो गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने भागने से पहले कपड़े भी बदले थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मामले में मुखबीरों की भी मदद ली जा रीह है।
पुलिस ने 20 टीमें की हैं गठित
बता दें कि सैफ अली खान हमले की जांच में पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें बनाई हैं। ये टीमे हमलावर की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। बता दें कि