''सत्यमेव जयते'' Sushant Singh Rajput मामले में रिया चक्रवर्ती को राहत मिलने पर खुशी से झूमे भाई शोविक

Monday, Mar 24, 2025-12:00 PM (IST)

मुंबई: 14 जून साल 2020 की दोपहर बाॅलीवुड से ऐसी खबर आई थी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। खबर थी कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया। फैंस को उनकी मौत से गहरा सदमा लगा था। उस दौरान कुछ रिपोर्ट्स में कथित तौर पर उनके मर्डर की बात भी सामने आई थी। इस मामले में सबसे ज्यादा नाम सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का उछला था। उन्हें कई आरोपों का सामना करना पड़ा था।

PunjabKesari

 

सीबीआई ने इस केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस अगस्त 2020 में जारी किया था। वहीं अब सुशांत की मौत के लगभग 5 साल बाद CBI की तरफ से मुंबई कोर्ट में एक्टर के केस की एक क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी गई है। इस रिपोर्ट में CBI ने रिया को क्लीन चिट देते हुए सुशांत की मौत को सुसाइड बताया। ऐसे में रिया के चाहने वाले इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

PunjabKesari

 

रिया के वकील से लेकर बी-टाउन स्टार्स तक का इस पर रिएक्शन आया है। अब शोविक चक्रवर्ती जो रिया चक्रवर्ती के भाई ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने रिया चक्रवर्ती का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने "सत्यमेव जयते" लिखा है साथ ही एक हाथ जोड़ने वाले इमोजी भी लगाई है।

PunjabKesari

CBI की तरफ से कोर्ट में दायर की गई रिपोर्ट में बताया गया कि दिवंगत एक्टर की मौत आत्महत्या से हुई थी। सुशांत को किसी भी तरीके से इसके लिए मजबूर नहीं किया गया था। जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को किसी भी तरह के कोई क्रिमिनल एंगल या 'फाउल प्ले' (षड्यंत्र) के सबूत नहीं मिले हैं। एम्स की एक फॉरेंसिक टीम की ओर से भी मिली जानकारी के अनुसार केस में हत्या की किसी भी तरह की संभावना को खारिज किया गया है। 

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की तरफ से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अन्य कुछ लोगों के खिलाफ सुशांत को सुसाइड के लिए मजबूर करने के लिए, धोखाधड़ी, चोरी और अवैध रूप से बंधक बनाकर रखने के आरोप लगे थे। ये केस पटना में दर्ज कराया गया था। इसके बाद बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच केस को लेकर कई तरह की बात हुई थी। फिर बिहार सरकार की सिफारिश के आधार पर केंद्र सरकार ने इस मामले को सीबीआई के हाथ में सौंप दिया था। इसके बाद 19 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीआई को इस मामले की जांच करने का अधिकार दिया गया था  हालांकि इसी दौरान रिया चक्रवर्ती ने भी मुंबई में एक काउंटर शिकायत दर्ज करवाई जिसमें सुशांत की बहनों पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लेने का आरोप लगाया गया था। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News