''Project K'' से रिलीज हुआ प्रभास का फर्स्ट लुक, आयरनमैन से कम्पेयर कर लोगों ने किए ऐसे कमेंट

Thursday, Jul 20, 2023-04:38 PM (IST)

मुंबई। साउथ के सुपर स्टार प्रभास की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। फैंस को एक्टर की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। हाल ही में एक्टर की ‘रामायण’ रिलीज हुई थी, जिसे लेकर बहुत बवाल भी हुआ था। अब प्रभास की ‘प्रोजेक्ट के’ रिलीज होने वाली है औऱ ऐसे में मेकर्स ने बीते बुधवार को प्रभास का फिल्म से फर्स्ट लुक रिवील किया। लोगों को एक्टर का ये लुक बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है।

‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन नजर भी लीज रोल में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण का लुक सामने आया था, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था। लेकिन एक्टर के लुक को लोकर जहां एक ओर लोग तारीफ कर रहें हैं, वहीं कुछ लोग प्रभास को सस्ता आयरन मैन बुला रहें हैं। 

लोग प्रभास के लुक को आयरनमैन के साथ कम्पेयर कर रहें हैं। लोगों का कहना है कि वे इस लुक को पहले ही देख चुके हैं और वे मेकर्स से कुछ नया एक्सपेक्टे कर रहें थे। 


Content Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News