हम एक बाप की औलाद .. प्रतीक-प्रिया की शादी पर सौतेली बहन जूही बब्बर तोड़ी चुप्पी, इनविटेशन ना मिलने पर कहा- 'उस पर दबाव है'

Saturday, Feb 15, 2025-01:33 PM (IST)

मुंबई: प्रतीक पाटिल बब्बर ने 14 फरवरी को अपनी लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड  प्रिया बनर्जी संग शादी रचाई।  प्रतीक पाटिल बब्बर ने दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर में प्रिया संग सात फेरे लिए। अपनी लाइफ के खास दिन पर प्रतीक ने बब्बर परिवार को शादी में इनवाइट नहीं किया।  उनके सौतेले भाई आर्य बब्बर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उनमें से किसी को भी शादी में नहीं बुलाया गया था।

PunjabKesari

 

जब उनकी सौतेली बहन जूही बब्बर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-'मैं आर्य का बचाव नहीं कर रही हूं लेकिन जाहिर तौर पर वह हर किसी की तरह आहत है। जब कोई आहत होता है  तो उसे अपनी बात कहने का अधिकार होता है। यह एक सेंसेटिव टॉपिक है और प्रतीक के जन्म से पहले भी यह ऐसा ही रहा है। लेकिन कोई बात नहीं प्रतीक मेरा भाई है और दुनिया की कोई भी चीज इसे बदल नहीं सकती न ही यह फैक्ट कि हम एक ही बाप की औलाद हैं।'

PunjabKesari

 

जूही ने कहा-'अभी वह कुछ लोगों से घिरा हुआ है जिनका हम नाम नहीं लेना चाहते जिन्होंने उसे प्रभावित किया है। लेकिन हम उसे बीच में नहीं फंसाना चाहते क्योंकि इससे किसी की मदद नहीं होगी। जब मैं सैंडविच कहती हूं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि प्रतीक प्रिया और हमारे बीच फंस गया है बिल्कुल नहीं। प्रिया एक प्यारी लड़की है और वह बेहद भाग्यशाली है कि उसे एक ऐसा साथी मिला है जो उससे प्यार करता है और उसे समझता है।''

PunjabKesari

जूही बब्बर ने आगे कहा-'असली सैंडविचिंग किसी और की वजह से हो रही है कोई ऐसा इंसान जो प्रचार करने के लिए बेताब है। हर कोई जानता है कि मेरी मां (नादिरा बब्बर) हमेशा प्रतीक के साथ रही हैं। ये इतना प्यारा बॉन्ड है कि लोग डर जाते हैं यह सोचकर कि हम उसके खास दिन पर ध्यान हटा देंगे। भाई, बहन या बाप कोई पब्लिसिटी लेंगे? हम बस ये चाहते हैं कि हमारा भाई शांत रहे, खुश रहे बस यही हमारे लिए मायने रखता है।'

PunjabKesari

उन्होंने कहा-'उन्हें अपनी पहली शादी में एक दुखद अनुभव हुआ था और अब उन्होंने दूसरी शादी करके एक बड़ा कदम उठाया है। हम उस पर कोई दबाव नहीं डालना चाहते। शादी-ब्याह में हर परिवार में बातें होती हैं। उनकी पहली शादी हमारे लिए भव्य थी, हम खूब नाचे थे और जब उनकी शादी खत्म हुई, हमारे पापा उसके साथ खड़े थे और उन्होंने इसमें उनकी मदद की। हमारी तरफ से कोई मुद्दा नहीं है।'

जूही बब्बर ने आगे कहा-'फिलहाल शायद वह चीजों को अपने तरीके से प्रोसेस कर रहा है वो खुद को खोज रहा है जरा सा। पापा, मम्मी और हम सब समझते हैं उसकी स्थिति को। परिवार का सबसे बड़ा काम है बच्चे को समझना। हमने भले ही इस बार मिठाइयां शेयर नहीं कीं, लेकिन साथ में जश्न मनाने के और भी मौके आएंगे। बहुत मौके आएंगे, तब हम मिठाई भी खाएंगे, नाचेंगे भी, और फिर तस्वीरें भी पोस्ट करेंगे। अभी के लिए, हम इसे जाने दे रहे हैं।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News