ये काम मुसलमान कर ही नहीं सकता...पहलगाम आतंकी हमले पर Dipika Kakkar ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ''धर्म के नाम पर बिना वजह मार देना इस्लाम नहीं सिखाता''
Monday, Apr 28, 2025-04:10 PM (IST)

मुंबई: टीवी की मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। दोनों बीते कई दिन से कश्मीर में थे और हमले के दिन ही वहां से लौटे थे। पहलगाम अटैक के बाद शोएब और दीपिका ने इंस्टाग्राम पर नए व्लॉग की जानकारी दी थी जिसके बाद उनकी खूब ट्रोलिंग भी हुई थी।लोगों ने ये कहकर दोनों को ट्रोल किया कि पहलगाम अटैक के बीच ये अपने आपको ही प्रमोट करने में लगे हैं।
ना तो इन्हें किसी की जान जाने का गम है और ना ही इन्हें किसी से मतलब है। इसी बीच अब लेटेस्ट व्लॉग में दीपिका ने पहलगाम अटैक को लेकर बात की हालांक आतंकी हमले के बारे में बात करते हुए इस्लाम की तारीफ कर दी। बस इसे लेकर अब वो सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
दीपिका व्लॉग में बोलती हैं-'जहां तक मैं इस्लाम को समझी हूं, ये चीज पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि ये काम कोई ईमानवाला मुसलमान कर ही नहीं सकता। बिना वजह किसी बेगुनाह को धर्म के नाम पर बिना वजह मार देना ये इस्लाम नहीं सिखाता है। जो यह करता है, वो इंसान गलत है, वो सिर्फ एक आतंकवादी है और आतंकवादी का कोई ईमान नहीं होता है। कोई धर्म ये नहीं सीखाता है, आप चाहे कोई भी धार्मिक बुक उठाकर देख लीजिए।'
इस वीडियो की वजह से लोगों ने उनको आड़े हाथ ले लिया है।