ओवरकोट के साथ ट्रांसपेरेंट बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी कर मेगन फाॅक्स ने चुराया दिल, Mom To Be ने यूं फ्लाॅन्ट किया बेबी बंप
Tuesday, Dec 03, 2024-04:46 PM (IST)
लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन फॉक्स जल्द ही बॉयफ्रेंड मशीन गन केली संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। इससे पहले वो अलग-अलग जगह स्पॉट होकर अपनी अपीयरेंस से लोगों का ध्यान खींच रही हैं। हाल ही में मेगन की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें वह अपने लुक से सबका अटेंशन खींचती नजर आईं।
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान मेगन फॉक्स ब्राउन कलर की आउटफिट में बेहद स्टाइलिश लगीं। उनकी ये आउटफिट ट्रांसपेरेंट थी जिस वजह से उनकी ब्रा नजर आ रही थी।
इस बाॅडीहगिंग ड्रेस में एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को जमकर फ्लॉन्ट करती दिखीं। इसके साथ हसीना ने ओवरकोट भी पेयर किया था। न्यूड मेकअप, आंखों में काजल, ग्लोसी लिप्स और बन में एक्ट्रेस का हुस्न और स्टाइल देखते ही बन रहा है।
38 साल ही मेगन का कुछ समय पहले ही मिस्कैरेज हुआ था लेकिन अब उनकी जिंदगी में खुशी लौट आई है।
भले ही मेगन मशीन का ये पहला बच्चा है लेकिन यह फॉक्स का चौथा और केली का दूसरा बेबी है। एक्ट्रेस पहले से ही अपने पूर्व पति ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन के तीन बेटों नोहा (12), बोधि (10) और जर्नी (8) की मां हैं। वहीं मशीन गन केली जिनका असली नाम कोलसन बेकर है 15 वर्षीय बेटी कैसी के पिता हैं।